मोदी न्यूयॉर्क में आज नेतन्याहू से मिलेंगे

यरुशलम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज न्यूयॉर्क में अपने इस्राइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से मिलेंगे और रक्षा एवं व्यापार संबंधों समेत कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को नई उंचाई पर ले जाने के उपायों पर चर्चा करेंगे. इस्राइली सरकार में एक सूत्र ने यहां बताया, ‘‘हम भारत के साथ अपने संबंधों को काफी महत्व देते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2014 7:21 PM
यरुशलम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज न्यूयॉर्क में अपने इस्राइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से मिलेंगे और रक्षा एवं व्यापार संबंधों समेत कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को नई उंचाई पर ले जाने के उपायों पर चर्चा करेंगे. इस्राइली सरकार में एक सूत्र ने यहां बताया, ‘‘हम भारत के साथ अपने संबंधों को काफी महत्व देते हैं और इस बैठक को बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं.’’
नेतन्याहू के आज दिन के उत्तरार्ध में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचने की उम्मीद है. मोदी पहले ही शहर में हैं और उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा को कल पहली बार संबोधित किया था.
लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिलने के बाद दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी थी और संबंधों को मजबूत बनाने का संकल्प जताया था. मोदी एक प्रभावशाली अमेरिकी यहूदी समूह से भी मिलेंगे जिसने चुनाव में जीत मिलने के तुरंत बाद उन्हें बधाई दी थी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने इस्राइली समकक्ष एविगडोर लिबरमैन से न्यूयॉर्क में अगले सप्ताह द्विपक्षीय वार्ता करेंगी. इस्राइली व्यापारी इस बात को याद करते हैं जब मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे तो गुजरात में कितनी गर्मजोशी से उन्होंने उनका स्वागत किया गया था. उन्होंने उम्मीद जताई कि मोदी के केंद्र में सत्तारुढ होने पर यह पूरे देश में दिखाई पडेगा.

Next Article

Exit mobile version