भारतीयों के साथ मोदी ने जीता अमेरिकी सांसदों का भी दिल

न्यूयोर्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी दौरे के दौरान कई लोगों का दिल जीत लिया. प्रवासी भारतीय मोदी के स्वागत में राष्ट्र गान, भारत माता की जय और नमो नमो के नारे लगा रहे है. मोदी ने भारतीयों के साथ विदेशियों का भी दिल जीत लिया है. लगभग 40 शीर्ष अमेरिकी सांसदों का मन मोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2014 11:41 AM

न्यूयोर्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी दौरे के दौरान कई लोगों का दिल जीत लिया. प्रवासी भारतीय मोदी के स्वागत में राष्ट्र गान, भारत माता की जय और नमो नमो के नारे लगा रहे है. मोदी ने भारतीयों के साथ विदेशियों का भी दिल जीत लिया है. लगभग 40 शीर्ष अमेरिकी सांसदों का मन मोह लिया है. सांसदों ने मोदी के शब्दों को प्रेरणादायी विहंगम और दृष्टिकोण से परिपूर्ण बताया है.

मेडिसन स्क्वायर में अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि वह एक छोटे आदमी थे, जो ‘चाय बेचकर’ यहां तक पहुंचे हैं लेकिन ‘छोटे लोगों के लिए बड़े काम’ करने की इच्छा रखते हैं. मोदी की इस बात को सुनकर वहां मौजूद कांग्रेस सदस्य उनके साथ एक खास जुडाव महसूस करने लगे.
इस अवसर पर मौजूद अमेरिका के शीर्ष 40 सांसदों में से एक ने उन्हें एक ‘करिश्माई’ व्यक्ति बताया जबकि कई अन्य को लगा कि वे ‘देश का कायाकल्प उनके हाथों होना है’.
न्यूनतम शासन पर उनके विचारों को भी सांसदों ने काफी पसंद किया. जॉर्जिया से कांग्रेस सदस्य हैनरी सी ‘हैंक’ जॉनसन ने कहा, ‘‘अब मैं समझा कि भारत के लोगों ने उन्हें क्यों चुना है?’’ टैक्सास से कांग्रेस के सदस्य पेटे ओल्सन ने कहा, ‘‘उनके पास एक परिपूर्ण दृष्टिकोण है. उनके पास उसे सच करने की योजना है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस स्थान को एक रॉकस्टार की तरह भीड से भर दिया.’’ मौजूदा प्रतिनिधि सभा में भारतीय मूल के एकमात्र अमेरिकी सांसद एमी बेरा ने मोदी के भाषण को प्रेरणादायी और विहंगम दृष्टिकोण से परिपूर्ण बताया.

Next Article

Exit mobile version