21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने की नेतन्याहू से मुलाकात,आईएस पर जतायी चिंता

न्यूयॉर्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के द्वारा उत्पन्न की गई परेशानियों की चर्चा की. मोदी ने नेतन्याहू से रक्षा सहयोग के मसौदे पर भी बात की. नेतन्याहू ने मोदी को इस्राइल आने का आमंत्रण दिया.उल्लेखनीय है कि गुजरात के मुखयमंत्री […]

न्यूयॉर्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के द्वारा उत्पन्न की गई परेशानियों की चर्चा की. मोदी ने नेतन्याहू से रक्षा सहयोग के मसौदे पर भी बात की. नेतन्याहू ने मोदी को इस्राइल आने का आमंत्रण दिया.उल्लेखनीय है कि गुजरात के मुखयमंत्री के रुप में मोदी इस्राइल का दौरा कर चुके हैं.

उनकी मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि मोदी ने आमंत्रण का संज्ञान लिया है और इस पर आगे कूटनीतिक चैनलों के जरिए चर्चा की जाएगी. प्रवक्ता ने बताया कि दोनों नेताओं ने आर्थिक सहयोग मजबूत करने के तौर तरीकों पर चर्चा की और इस्राइल ने जल प्रबंधन तथा अन्य कृषि संबंधी क्षेत्रों में विशेषज्ञता की पेशकश की.

भारत और इस्राइल के बीच काफी मजबूत संबंध हैं तथा वर्तमान में करीब छह अरब डॉलर का द्विपक्षीय कारोबार है. अकबरुद्दीन ने कहा, ‘‘इनके अतिरिक्त, इन मुद्दों पर भी चर्चा हुई कि इस्राइल पश्चिम एशिया क्षेत्र में घटनाक्रमों को किस तरह से देखता है. इसके साथ ही, इस्राइल प्रधानमंत्री ने ईरान और पी5 प्लस 1 के बीच हो रही बातचीत पर उनके विचारों और दृष्टिकोण को भी रखा.’’यह पूछे जाने पर कि क्या रक्षा सौदों पर चर्चा हुई, उन्होंने कहा, ‘‘हां रक्षा संबंधों के संदर्भ में चर्चा हुई और प्रधानमंत्री ने बताया कि उनका नया दृष्टिकोण ‘मेक इन इंडिया’ है.’’

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल रक्षा क्षेत्र में इस्राइल या कोई भी अन्य देश 49 प्रतिशत तक निवेश कर सकता है. और प्रधानमंत्री ने सूचना प्रौद्योगिकी तथा जल प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में कौशल साझा करने पर जोर दिया.’’ कूटनीतिक अधिकारियों के अनुसार संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर आज की बैठक असाधारण थी और ऐसा पिछले एक दशक में नहीं हुआ था.

इससे पूर्व दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच तब मुलाकात हुई थी जब एरियल शेरोन 10 साल पहले भारत गए थे. दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया के घटनाक्रमों पर चर्चा की.पहले एक यहूदी समूह से मिल चुके मोदी ने बैठक के दौरान यह भी उल्लेख किया कि भारत में समुदाय के प्रति कोई भेदभाव नहीं है. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अन्य वरिष्ठ अधिकारी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें