17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जापान: ज्वालामुखी से मरने वालों की संख्या 48 पहुंची

टोक्यो: जापान में अचानक फटे ज्वालामुखी से मरने वालों की संख्या आज उस समय 48 हो गई जब राहतकर्मियों ने 12 शव और खोजे. शनिवार को दोपहर के समय फटा ज्वालामुखी माउंट ओंटेक जापान में 90 साल में सबसे भीषण ज्वालामुखीय आपदा है. रविवार तक 36 शव मिल चुके थे, लेकिन इनमें से कई ध्वस्त […]

टोक्यो: जापान में अचानक फटे ज्वालामुखी से मरने वालों की संख्या आज उस समय 48 हो गई जब राहतकर्मियों ने 12 शव और खोजे.

शनिवार को दोपहर के समय फटा ज्वालामुखी माउंट ओंटेक जापान में 90 साल में सबसे भीषण ज्वालामुखीय आपदा है.
रविवार तक 36 शव मिल चुके थे, लेकिन इनमें से कई ध्वस्त पहाड पर फंसे हैं क्योंकि आपातकालीन सहायताकर्मियों को जहरीली गैस और ज्वालामुखी के फिर से उठने के जोखिम के चलते राहत कार्य रोकना पडा है.
अन्य मौतों का समाचार उन मीडिया खबरों के बाद आया है जिनमें कहा गया था कि 20 लोगों का कुछ पता नहीं है जहां अब भी भाप और गैस निकल रही है. करीब एक हजार सैनिक, पुलिस और दमकलकर्मी रविवार को खोजे गए 14 और शवों को नीचे लाने में सफल रहे हैं.
प्रसारक एनएचके ने कहा कि राहतकर्मियों ने और शव देखे हैं जिन्हें वे अब तक लाने में सफल नहीं हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें