Loading election data...

IS ने फिर किया ब्रिटिश नागरिक का सिर कलम, वीडियो जारी

आतंकी संगठन आइएसआइएस का कत्लेआम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार इसकी आतंक का निशाना एक ब्रिटिश नागरिक बना है. कुख्यात नकाबपोश जिहादी ने एड वर्कर ऐलन हेनिंग का सिर कलम कर इसका वीडियो जारी किया है. आइएसआइएस ने यह वीडियो ऑनलाइन जारी किया है. इस वीडियो में ब्रिटिश नागरिक कुछ बोलता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2014 7:24 AM

आतंकी संगठन आइएसआइएस का कत्लेआम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार इसकी आतंक का निशाना एक ब्रिटिश नागरिक बना है. कुख्यात नकाबपोश जिहादी ने एड वर्कर ऐलन हेनिंग का सिर कलम कर इसका वीडियो जारी किया है.

आइएसआइएस ने यह वीडियो ऑनलाइन जारी किया है. इस वीडियो में ब्रिटिश नागरिक कुछ बोलता नजर आ रहा है. इस वीडियो में हेनिंग कहते हैं, ‘मैं ऐलन हेनिंग हूं. हमारी संसद ने इस्लामिक स्टेट पर हमला करने का फैसला किया, इसलिए ब्रिटिश नागरिक होने के नाते मुझे इस फैसले की कीमत चुकानी पड़ रही है.’

ये बातें वे अंग्रेजी में बोलते दिख रहे हैं जिसका अरबी में भी वर्जन आइएसआइएस ने जारी किया. गौरतलब है कि इससे पहले भी इस आतंकी संगठन ने कई विदेशी नागरिकों का सिर कलम कर वीडियो जारी किया है. इनमें अमेरिकी पत्रकारों का नाम सबसे बागे है. जिनकी हत्या पहले की जा चुकी है उनके नाम जेम्स फोली, स्टीवन सॉटलॉफ और ब्रिटिश एड वर्कर जॉन हेन्स है.

आतंकी संगठन के द्वारा कल जारी किये गये वीडियो में हेनिंग छोटा सा बयान देते दिख रहे हैं. उनके बयान के बाद के बाद जिहादी उनका गला रेतने के लिए आगे बढ़ता है. इसके बाद वीडियो ब्लैक हो जाता है और कुछ देर में बाद हेनिंग का शव रेगिस्तान की जमीन पर गिरा नजर आता है.

अपने नागरिक की इस तरह की बर्बर हत्या का विरोध करते हुए ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि आतंकियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जायेगी. उन्हें बख्‍शा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version