ओबामा ने की ब्रिटिश नागरिक के ‘निर्मम हत्या’ की निन्दा
वाशिंगटन :आइएसआइएसके आतंकियों के द्वारा ब्रिटिश नागरिक की हत्या करने की अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने निंदा की है. कल आतंकियों ने ब्रिटिश नागरिक ऐलन हेनिंग की ‘‘निर्मम हत्या’’ कर उसका वीडियो ऑन लाईन जारी किया है. ओबामा ने इसके जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाने का संकल्प लिया है. ओबामा ने कल […]
वाशिंगटन :आइएसआइएसके आतंकियों के द्वारा ब्रिटिश नागरिक की हत्या करने की अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने निंदा की है. कल आतंकियों ने ब्रिटिश नागरिक ऐलन हेनिंग की ‘‘निर्मम हत्या’’ कर उसका वीडियो ऑन लाईन जारी किया है. ओबामा ने इसके जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाने का संकल्प लिया है.
ओबामा ने कल कहा, ‘‘आतंकी समूह आइएसआइएल द्वारा ब्रिटिश नागरिक ऐलन हेनिंग की निर्मम हत्या किए जाने की अमेरिका कडी निन्दा करता है.’’ उन्होंने कहा कि हेनिंग सीरिया के लोगों के कल्याण के लिए काम करता था और उसकी मौत उनके लिए, उसके परिवार और ब्रिटेन के लिए एक बडा नुकसान है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हम ब्रिटेन के अपने मित्रों और सहयोगियों के साथ खडे हैं, हम ऐलन की हत्या, जिम फोली, स्टीवन स्टलॉफ और डेविड हेन्स की हत्या के जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए काम करेंगे.’’ ओबामा ने कहा, ‘‘सहयोगियों और साङोदारों के एक बडे गठबंधन के साथ खडे होकर हम आईएसआईएल को शक्तिहीन करने और अंतत: उसे नष्ट कर देने के लिए लगातार निर्णायक कार्रवाई करते रहेंगे.’’
दस महीने पहले अपहृत हेनिंग (47) उत्तर पश्चिमी इंग्लैण्ड के मैनचेस्टर का निवासी था और मुस्लिमों के कल्याण के लिए सीरिया जाने वाले सहायता काफिले से स्वयंसेवी के रुप में जुडा था. इस्लामिक स्टेट द्वारा जारी किया गया इस तरह का यह चौथा वीडियो है.