अमेरिकी ड्रोन हमले में 14 पाक आतंकवादी मारे गये
इस्लामाबाद:पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबाइली इलाके में आज अमेरिकी ड्रोन से तालिबानी ठिकानों पर मिसाइलें दागे जाने के बाद कम से कम 14 आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है. पिछले 24 घंटे में इलाके में हुई यह ऐसी तीसरी घटना है. सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि पहले हमले में ड्रोन ने आज तडके […]
इस्लामाबाद:पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबाइली इलाके में आज अमेरिकी ड्रोन से तालिबानी ठिकानों पर मिसाइलें दागे जाने के बाद कम से कम 14 आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है. पिछले 24 घंटे में इलाके में हुई यह ऐसी तीसरी घटना है.
सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि पहले हमले में ड्रोन ने आज तडके एक घर और एक कार को निशाना बनाया. द नेशन अखबार ने अपनी खबर में सूत्रों के हवाले से कहा, उत्तर वजीरिस्तान के दत्ता खेल इलाके में पाक-अफगान सीमा के पास हुए ड्रोन हमले में कम से कम 8 लोग मारे गए.
दूसरे ड्रोन हमले में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 11 अन्य घायल हो गए. तालिबान और अलकायदा से जुडे आतंकवादी लंबे समय से अपने पनाहगाह के तौर पर इस क्षेत्र का इस्तेमाल करते रहे हैं. पाकिस्तान के कबाइली इलाके में अमेरिकी ड्रोन हमलों का लोग विरोध करते आए हैं.
पाकिस्तानी अधिकारियों ने सार्वजनिक तौर पर इन हमलों की निंदा करते हुए इसे संप्रभुता का उल्लंघन बताया है.