तीन एयरमेन समुद्र में बहे, एक की मौत
तोक्यो: दक्षिणी जापान में शक्तिशाली तूफान के कारण समुद्र में उंची लहरें उठीं और तीन अमेरिकी एयरमेन बह गए. इनमें से एक की मृत्यु हो गई. जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि कल दक्षिण पश्चिम जापान में शिकोकू के तट पर फानफोन तूूफान आया जिसकी हवाओं की गति 144 किलोमीटर :90 मील: प्रति […]
तोक्यो: दक्षिणी जापान में शक्तिशाली तूफान के कारण समुद्र में उंची लहरें उठीं और तीन अमेरिकी एयरमेन बह गए. इनमें से एक की मृत्यु हो गई.
जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि कल दक्षिण पश्चिम जापान में शिकोकू के तट पर फानफोन तूूफान आया जिसकी हवाओं की गति 144 किलोमीटर :90 मील: प्रति घंटा थी. इससे पहले तूफान ओकिनावा और क्यूशु में आया था. तूफान की वजह से समुद्र में उंची लहरें उठीं और तीन एयरमेन बह गए. इनमें से एक की मौत हो गई जबकि दो अन्य लापता हैं.
वायु सेना ने बताया कि लापता दो एयरमेन को ढूंढने के लिए खोज अभियान चलाया जा रहा है लेकिन खराब मौसम और समुद्र में उंची उठती लहरों की वजह से अभियान में बाधा आ रही है.