माली:जिहादी ने यूएन शांतिरक्षकों पर हमले की जिम्मेदरी ली
बमाको (माली):अलकायदा से संबद्ध जिहादी गुट मुजाहो से जुड़े माली के एक जिहादी ने माली ने संयुक्त राष्ट्र मिशन पर किए गए हमले की जिम्मेदारी ली है. देश के अशांत उत्तरी हिस्से में संयुक्त राष्ट्र के 9 शांति रक्षकों पर हमला किया गया था. इस हमले में सभी शांति रक्षकों की मौत हो गई थी. […]
बमाको (माली):अलकायदा से संबद्ध जिहादी गुट मुजाहो से जुड़े माली के एक जिहादी ने माली ने संयुक्त राष्ट्र मिशन पर किए गए हमले की जिम्मेदारी ली है. देश के अशांत उत्तरी हिस्से में संयुक्त राष्ट्र के 9 शांति रक्षकों पर हमला किया गया था. इस हमले में सभी शांति रक्षकों की मौत हो गई थी.
शुक्रवार को माली में संयुक्त राष्ट्र मिशन पर किया गया यह एक भयावह हमला था. इसमें नाइजर के शांतिरक्षकों की एक टुकडी को निशाना बनाया गया था.
सुल्तान औल्ड बादी ने कल कहा कि सभी मुजाहिदीनों के नाम पर हमने नाईजीरिया की सरकार के सैनिकों पर हमला किया जो इस्लाम के दुश्मनों के साथ काम कर रहे थे. बादी मूवमेंट फॉर वननैस एंड जिहाद इन वेस्ट अफ्रीका (मुजाहो) के साथ संबद्ध है.
उसने कहा कि अगर हमारे शत्रु इस्लाम की भूमि से नहीं जाएंगे तो उन्हें शांति कभी नहीं मिलेगी. वह पहले भी उत्तरी माली में हुए हमलों की जिम्मेदारी लेता रहा है.