सीआईए को मिली पहली महिला उप निदेशक

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज खुफिया एजेंसी सीआईए में नंबर दो के पद पर एक महिला वकील को नामांकित किया है जो उन्हें संवेदनशील खुफिया अभियानों पर सलाह देती रही हैं. ऐसा पहली बार है जब एक महिला को खुफिया एजेंसी में इतने शीर्ष पद पर नियुक्त किया गया है. अपने एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज खुफिया एजेंसी सीआईए में नंबर दो के पद पर एक महिला वकील को नामांकित किया है जो उन्हें संवेदनशील खुफिया अभियानों पर सलाह देती रही हैं. ऐसा पहली बार है जब एक महिला को खुफिया एजेंसी में इतने शीर्ष पद पर नियुक्त किया गया है.

अपने एक बयान में ओबामा ने नेशनल सिक्योरिटी कांउसिल में तेज तर्रार वकील रहीं 43 वर्षीय अवरिल डी हैनेस को सीआईए की नई उप निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है. अवरिल, माइकल जे मोरेल का स्थान लेंगी जो राष्ट्रपति के खुफिया परामर्श बोर्ड के एक सदस्य नियुक्त किये गये हैं. मोरेल पिछले 33 साल से एजेंसी में थे.

खुफिया एजेंसी सीआईए के शीर्ष पद एक महिला की नियुक्त का स्वागत किया गया है. ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ मार्टिन डेमप्से ने कहा कि अवरिल एक बेहतरीन लोकसेवक हैं जो विभिन्न प्रशासनों में काम कर चुकी हैं. वह एक असाधारण अधिवक्ता हैं जो अच्छे निर्णय लेती हैं और उनकी समझ बेहतरीन है.

Next Article

Exit mobile version