इमरान खान की सेहत दुरुस्त

लाहौर: पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान अब पूर्णत: स्वस्थ हैं. डाक्टरों ने उनकी रीढ की हड्डी का एक्स रे किया और उसमें ‘बहुत अच्छा सुधार’ पाया.तहरीक ए इंसाफ की पंजाब शाखा के नेता एजाज चौधरी ने कहा ‘इमरान खान की रीढ की हड्डी का एक्स रे कराया गया और उसमें बहुत अच्छा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

लाहौर: पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान अब पूर्णत: स्वस्थ हैं. डाक्टरों ने उनकी रीढ की हड्डी का एक्स रे किया और उसमें ‘बहुत अच्छा सुधार’ पाया.तहरीक ए इंसाफ की पंजाब शाखा के नेता एजाज चौधरी ने कहा ‘इमरान खान की रीढ की हड्डी का एक्स रे कराया गया और उसमें बहुत अच्छा सुधार पाया गया है.

खान गत सात मई को लाहौर में एक चुनाव रैली में मंच पर चढते वक्त गिर गये थे जिससे उनको गंभीर चोट आयी थी. अब वह स्वस्थ हैं और यात्र कर सकते हैं.

क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने 60 वर्षीय खान 20 जून को इस्लामाबाद में नेशनल एसेंबली के सदस्य के रुप में शपथ ग्रहण कर सकते हैं. खान को दो हफ्ते पहले लाहौर स्थित शौकत खानुम अस्पताल से छुट्टी मिली थी और वह घर पर ही स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. उन्होंने पीएमएल एन सरकार द्वारा कल जारी 2013-14 का ‘जनविरोधी’ बजट के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन का एलान किया है.

Next Article

Exit mobile version