पाक की तीसरी सबसे बड़ी मस्जिद जनता के लिए खुली

लाहौर: पाकिस्तान की तीसरी सबसे बडी मस्जिद का 100 करोड रुपये की अधिक की लागत से निर्माण संपूर्ण हो गया है तथा इसे यहां जनता के लिए खोल दिया गया है.पाकिस्तान में बादशाही मस्जिद एवं फैजल मस्जिद के बाद ‘‘भारिया टाउन जामिया मस्जिद’’ तीसरी सबसे बडी मजिस्द है. मस्जिद के मुख्य हाल में 25 हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2014 9:22 PM

लाहौर: पाकिस्तान की तीसरी सबसे बडी मस्जिद का 100 करोड रुपये की अधिक की लागत से निर्माण संपूर्ण हो गया है तथा इसे यहां जनता के लिए खोल दिया गया है.पाकिस्तान में बादशाही मस्जिद एवं फैजल मस्जिद के बाद ‘‘भारिया टाउन जामिया मस्जिद’’ तीसरी सबसे बडी मजिस्द है.

मस्जिद के मुख्य हाल में 25 हजार लोग आ सकते हैं जबकि इसकी कुल क्षमता 70 हजार लोगों की है.मस्जिद में 21 गुंबद हैं और इसकी मीनारें 165 फुट उंची हैं.इसके वास्तुकारों में से एक नैयर अली दादा ने दावा किया कि इन विशेषताओं के कारण यह निर्मित क्षेत्र के लिहाज से पाकिस्तान की सबसे बडी मस्जिद है.
हालंकि पाकिस्तान पुरातत्व विभाग के वरिष्ठ वास्तुकार मकसूद अहमद ने पीटीआई भाषा को बताया कि निर्मित क्षेत्र के लिहाज से भी भारिया टाउन जामिया मस्जिद का स्थान बादशाही एवं फैजल मस्जिद के बाद आता है. उन्होंने कहा कि यह देश की विशालतम मस्जिदों में एक सुंदर इजाफा है.
इस मस्जिद में ऐतिहासिक बादशाही एवं वजीर खान मस्जिदों की झलक है. इसकी डिजाइन को लाहौर एवं आसपास के शहरों के ऐतिहासिक बातों को ध्यान में रखाकर तैयार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version