नासा की वेधशाला ने खोजे 26 नये ब्लैक होल
वाशिंगटन : खगोलविदों ने एंड्रोमेडा आकाशगंगा में 26 नये ब्लैकहोल की खोज की है. नासा की चंद्र एक्सरे वेधशाला के आंकड़ों का उपयोग कर इन 26 ब्लैकहोल की खोज जिस आकाशगंगा में की गयी है वह मिल्की वे की सबसे करीबी आकाशगंगाओं में से एक हैं. अब तक खोजे गये ब्लैकहोल में यह सर्वाधिक संख्या […]
वाशिंगटन : खगोलविदों ने एंड्रोमेडा आकाशगंगा में 26 नये ब्लैकहोल की खोज की है. नासा की चंद्र एक्सरे वेधशाला के आंकड़ों का उपयोग कर इन 26 ब्लैकहोल की खोज जिस आकाशगंगा में की गयी है वह मिल्की वे की सबसे करीबी आकाशगंगाओं में से एक हैं.
अब तक खोजे गये ब्लैकहोल में यह सर्वाधिक संख्या है. इस खोज में 13 साल का समय लगा है. कई खगोलविदों के अनुसार, एंड्रोमेडा (एम31) की संरचना बिल्कुल मिल्की वे जैसी है और अब से कई अरब साल बाद दोनों आपस में मिल जायेंगी. कैंब्रिज स्थित हार्वर्ड स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स के रॉबर्ट बर्नार्ड ने इस अध्ययन का नेतृत्व किया. उनका कहना है, ज्यादातर ब्लैकहोल आपस में जुड़े नहीं हैं और हमें नजर भी नहीं आयेंगे. लेकिन हमें लगता है कि इनकी संख्या और अधिक भी हो सकती है.