जकार्ता: अमेरिकी भूगर्भ विज्ञान सर्वेक्षण के मुताबिक इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में गुरुवार को 6.7 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर 47 मिनट पर आया. ऑस्ट्रेलिया के क्रिसमस द्वीप से करीब 170 किलोमीटर पूर्व में और इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से 423 किलोमीटर दक्षिण पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.
इंडोनेशियाई मौसम, जलवायु और भूभौतिकी एजेंसी का कहना है कि सुनामी की कोई आशंका नहीं है.