17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ”हुदहुद” नेपाल में मचा रहा है तबाही,21 पर्वतारोहियों की मौत

काठमांडो : भारत में तबाही मचाने के बाद हुदहुद तूफान अब नेपाल में अपना असर दिखा रहा है. नेपाल के पश्चिमी हिस्से में बर्फीले तूफान के कारण 21 पर्वतारोहियों की मौत हो गई जबकि 85 अन्य लापता बताये जा रहे हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि मस्तांग जिले में 16 […]

काठमांडो : भारत में तबाही मचाने के बाद हुदहुद तूफान अब नेपाल में अपना असर दिखा रहा है. नेपाल के पश्चिमी हिस्से में बर्फीले तूफान के कारण 21 पर्वतारोहियों की मौत हो गई जबकि 85 अन्य लापता बताये जा रहे हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि मस्तांग जिले में 16 लोग मारे गए जिसमें से एक भारतीय है.

तूफान के बाद नेपाल के कई हिस्सों में इसका असर साफ तौर पर देखा जा सकता है. तूफान में 19 लोगों के घायल होने की खबर भी है. मारे गए लोगों में नेपाल के नौ, पोलैंड के तीन, इस्राइल के तीन और वियतनाम का एक नागरिक शामिल है.

मनांग जिले में पांच लोग मारे गए। इनमें कनाडा के चार और भारत का एक नागरिक शामिल है. यह घटना मनांग और मस्तांग जिलों के बीच कल थोरांग दर्रा इलाके में 5,416 मीटर की उंचाई पर हुई। यह स्थान काठमांडो से करीब 400 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में है.

बर्फीले तूफान की घटना को भारत में आए हुदहुद तूफान से जोडकर देखा जा रहा है. हाल ही में भारत के दक्षिण तट पर हुदहुद ने दस्तक दी थी. ट्रेकिंग एजेंसीज एसोसिएसन ऑफ नेपाल :टीएएएन: के कोषाध्यक्ष गोपाल बाबू श्रेष्ठ ने कहा कि इलाके में चार से पांच मीटर तक बर्फ जमी हुई थी. मनांग और मस्तांग जिलों में करीब 85 विदेशी पर्वतारोहियों से भी संपर्क कट गया है.

नेपाली सेना ने कहा है कि उसने मस्तांग इलाके से 18 विदेशी पर्वतारोहियों को जीवित बचाया है. सेना के बयान में कहा गया है कि चार शवों और 14 घायलों को हेलीकॉप्टरों के जरिए काठमांडो लाया गया है. पर्वतारोहण से संबंधित एक एजेंसी ने बचाए गए गए गाइड के हवाले से कहा कि बर्फ में करीब 24-25 शव पडे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें