अमेरिका ने नेपाल के संविधान सभा चुनाव का स्वागत किया
वाशिंगटन : अमेरिका ने नेपाल में 19 नवंबर को बहुप्रतिक्षित संविधान सभा के चुनाव की घोषणा का स्वागत किया है और कहा कि वह चुनाव से संबंधित तैयारियों में इस हिमालयी देश की मदद करेगा. विदेश मंत्रलय की प्रवक्ता जेन प्साकी ने कल यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘हम नेपाल में मंत्रियों के अंतरिम चुनावी परिषद […]
वाशिंगटन : अमेरिका ने नेपाल में 19 नवंबर को बहुप्रतिक्षित संविधान सभा के चुनाव की घोषणा का स्वागत किया है और कहा कि वह चुनाव से संबंधित तैयारियों में इस हिमालयी देश की मदद करेगा.
विदेश मंत्रलय की प्रवक्ता जेन प्साकी ने कल यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘हम नेपाल में मंत्रियों के अंतरिम चुनावी परिषद की घोषणा का स्वागत करते हैं. इस संविधान सभा का चुनाव 19 नवंबर को होगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि पिछली संविधान सभा एक साल पहले ही भंग हो गई थी, इसलिये हमने नेपाल सरकार को यह महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिये प्रोत्साहित किया. हम नेपाल के लोगों को बधाई देते हैं जो स्वतंत्र, निष्पक्ष और सबको मिलाकर हो रहे चुनाव के लिये तैयार है. यह प्रत्येक लोकतंत्र के लिये प्रमाणिकता की मुहर है.’’
जेन ने कहा, ‘‘अमेरिका चुनावी तैयारियों के लिये नेपाल की मदद को तैयार है जिसमें मतदाताओं का पंजीकरण, शिक्षा और पर्यवेक्षकों के मिशन का संगठन शामिल है.’’ उल्लेखनीय है कि पिछले साल बिना संविधान लागू किये ही संविधान सभा भंग हो गई थी जिससे नेपाल राजनीतिक और संवैधानिक संकट से घिर गया था. नेपाल में नवंबर 2012 में चुनाव होने थे लेकिन नहीं हो पाये.