18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका ने हांगकांग पुलिस की क्रूरता पर चिंता जताई

वाशिंगटन : हांगकांग में चल रहे आंदोलन में पुलिसिया कार्रवाई पर अमेरिका ने चिंता जताई है. अमेरिका ने कहा कि पुलिस के द्वारा प्रदर्शनकारियों की पिटाई की निंदनीय है. अमेरिका ने घटना की तत्काल, पारदर्शी और पूरी जांच की मांग की है. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने कल संवाददाताओं से कहा ‘‘हम हांगकांग […]

वाशिंगटन : हांगकांग में चल रहे आंदोलन में पुलिसिया कार्रवाई पर अमेरिका ने चिंता जताई है. अमेरिका ने कहा कि पुलिस के द्वारा प्रदर्शनकारियों की पिटाई की निंदनीय है. अमेरिका ने घटना की तत्काल, पारदर्शी और पूरी जांच की मांग की है.

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने कल संवाददाताओं से कहा ‘‘हम हांगकांग सरकार से ,संयम बरतने और प्रदर्शनकारियों से ,अपने विचारों को शांतिपूर्वक व्यक्त करने की अपील करते हैं.’’

इस घटना के बाद प्रदर्शनस्थल पर सादे कपडों में तैनात उन अधिकारियों को हटा दिया गया जिनपर गलत आचरण करने का आरोप है. घटना कल सुबह उस समय हुई जब पुलिस ने शहर के सरकारी मुख्यालय के निकट एक सडक पर प्रदर्शनकारियों द्वारा लगाए अवरोधकों को हटाने की कार्रवाई की.

साकी ने हांगकांग के कानून के शासन के प्रति वहां बरते जाने वाले सम्मान की सराहना की. उन्होंने कहा कि एक वैश्विक वित्तीय केंद्र (हब ) के रुप में हांगकांड की सफलता महत्वपूर्ण है. चीन द्वारा प्रस्तावित लोकतंत्र को ‘फर्जी लोकतंत्र’ बताते हुये हजारों प्रदर्शनकारियों ने 28 सितंबर से इस अर्ध स्वायत्त चीनी शहर के तीन जिलों की मुख्य सडकों को कई बार बाधित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें