मुशर्रफ की हिमाकत कहा, कश्मीरियों को भड़काने की जरूरत
नयी दिल्लीः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और सैन्य प्रमुख परवेज मुशर्रफ ने एक बार फिर भारत के खिलाफ बढ़ -चढ़कर बयान दिया है. उन्होंने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा, सीमा पर जारी गोलीबारी का जवाब पाकिस्तान को जोरदार तरीके से देना चाहिए. हम किसी मामले में कम नहीं. अगर हम चाहें तो भारत को […]
नयी दिल्लीः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और सैन्य प्रमुख परवेज मुशर्रफ ने एक बार फिर भारत के खिलाफ बढ़ -चढ़कर बयान दिया है. उन्होंने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा, सीमा पर जारी गोलीबारी का जवाब पाकिस्तान को जोरदार तरीके से देना चाहिए. हम किसी मामले में कम नहीं. अगर हम चाहें तो भारत को आसानी से दबोच सकते है.
परवेज मशर्रफ के यह बयान पाकिस्तान के एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में कही है. उन्होंने कश्मीर का राग एक बार फिर अलापते हुए कहा कि हमें कश्मीर को लेकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. हम भारत से ऐसे बात कर रहे हैं जैसे हम कोई छोटे देश हों. पाकिस्तान सेना के अलावा लाखों लड़ाके हमारी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. कश्मीर में हम भारत को आगे और पीछे दोनों तरफ से घेर सकते हैं.
बस कश्मीर में रह रहे लोगों को थोड़ा भड़काने की जरूरत है. हमारे पास फौज के साथ- साथ दूसरे लड़ाके भी है. मुशर्रफ यही नहीं रूके उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी छवि मुसलमान विरोधी और पाकिस्तान विरोधी की रही है गुजरात में जो कुछ भी हुआ पूरी दुनिया को पता है. अब उनके बारे में दुनिया को पता चल रहा है.’
गौरतलब है कि यह वही परवेज मुशर्रफ है जिन्हें भारतीय जवानों ने अपनी शौर्य शक्ति के बल पर पाकिस्तानी सेना को नियंत्रण रेखा से दुम दबाकर भागने के लिए मजबूर कर दिया था. इतना ही नहीं मुशर्रफ अपने देश पाकिस्तान में भी विवादों में घिरे हैं उन पर राष्ट्रद्रोह और हत्या की साजिश का मुकदमा चल रहा है.