संयुक्त राष्ट्र: संयुक्तराष्ट्र प्रमुख बान की-मून ने इस साल के नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं कैलाश सत्यार्थी और मलाला यूसुफजई की प्रशंसा करते हुए कहा कि संयुक्तराष्ट्र भी इन दोनों नोबेल विजेताओं का समर्थन करता है.
बान ने कहा है कि दो उत्कृष्ट एशियाई नागरिकों ने दुनियाभर के उन लोगों को उम्मीद दी है, जो शोषण के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं. इसके साथ ही बान ने इन दोनों के बेहद महत्वपूर्ण कार्य को इस वैश्विक संगठन की ओर से समर्थन का आश्वासन दिया है.
कल एशिया सोसाइटी गेम चेंजर अवॉर्डस में अपने संबोधन में बान ने सत्यार्थी और यूसुफजई को बधाई देते हुए कहा कि ये पुरस्कार महत्वपूर्ण एशियाई लोगों के शानदार प्रदर्शन का जश्न मनाते हैं.
इस पुरस्कार की स्थापना एक प्रमुख शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक संगठन एशिया सोसाइटी ने एशिया के भविष्य के लिए सकारात्मक योगदान करने वाले वास्तविक नेतृत्वकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए की है
बान ने कहा कि इस पुरस्कार समारोह की शुरुआत से एक सप्ताह पहले ही इस वर्ष का नोबेल शांति पुरस्कार दो महत्वपूर्ण एशियाई नागरिकों के नाम हुआ. संयुक्तराष्ट्र प्रमुख ने कहा कि सत्यार्थी और यूसुफजई ने दुनियाभर के उन लोगों में एक उम्मीद की किरण जगाई है, जो शोषण, भेदभाव और हिंसा के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वे दोनों संयुक्तराष्ट्र के बहुत अच्छे मित्र भी हैं. दोनों ही संयुक्तराष्ट्र की सभाओं में बाल सशक्तीकरण की बात रख चुके हैं. संयुक्तराष्ट्र उनके बेहद महत्वपूर्ण कार्य का समर्थन जारी रखेगा.