जकार्ता : जोको विदोदो ने आज इंडोनेशिया के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. पद संभालने के साथ ही उनके सामने देश की धीमी गति से बढ रही अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने और एक संभावित तेजतर्रार विपक्ष के साथ काम करने की चुनौती है जो उनके प्रशासन के खिलाफ हमले पहले ही शुरु कर चुका है.
विदोदो देश के स्थापित राजनीतिक, व्यापार एवं रसूखदार सैन्य वर्गों से इतर आने वाले देश के पहले राष्ट्रपति हैं. उन्होंने राजधानी जकार्ता में संसद में आयोजित एक समारोह में पद की शपथ ली. कार्यक्रम में कई क्षेत्रीय नेता और अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी भी उपस्थित थे.
जोकोवी’ के नाम से चर्चित विदोदो ने कहा, ‘‘मछुआरे, कार्यकर्ता, किसान, व्यापारी, फेरीवाले, चालक, शिक्षाविद्, मजदूर, सैनिक, पुलिस, उद्यमी और पेशेवर. सभी से मैं कहना चाहूंगा कि हम सब मिलकर, कंधे से कंधा मिलाकर कडी मेहनत करें क्योंकि यह एक ऐतिहासिक क्षण है.’’