पाकिस्तान में हिंदुओं पर होता है अत्याचार : इमरान खान

इस्लामाबाद : मशहूर पाकिस्तानी क्रिकेटर और पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के नेता इमरान खान ने कहा कि जो हिंदू सताये जाने के कारण देश को छोड़कर चले गये हैं वे सभी उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद वापस आ जायेंगे.इमरान खाने के इस बयान से यह स्पष्ट हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 3:29 PM

इस्लामाबाद : मशहूर पाकिस्तानी क्रिकेटर और पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के नेता इमरान खान ने कहा कि जो हिंदू सताये जाने के कारण देश को छोड़कर चले गये हैं वे सभी उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद वापस आ जायेंगे.
इमरान खाने के इस बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं. इमरान खान ने अल्पसंख्यकों को भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी सत्ता में आयी, तो उनपर अत्याचार नहीं होंगे और उन्हें जबरन इस्लाम कबूल भी करने को नहीं कहा जायेगा .

उन्होंने कहा, मैं आश्वस्त हूं कि अत्याचारों के कारण देश से गये हिंदू समुदाय के लोग पीटीआई के सत्ता में वापस आने पर लौट आयेंगे. खान ने कल रात को संसद के सामने प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए यह बात कही. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर 14 अगस्त को प्रारंभ किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद इस तरह का संबोधन उनकी दैनिक क्रिया का हिस्सा है.
खान ने कहा, मैं हिंदू और कलाशा समुदाय के उन लोगों के प्रति काफी दु:ख महसूस करता हूं जिन्हें इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया गया. यह हमारे धर्म की धारणा के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने इस्लाम को उनके अच्छे आचरण के आधार पर फैलाया न कि किसी तरह की जबरदस्ती करके.
खान ने कहा कि अल्पसंख्यकों को सुरक्षा, न्याय और समान अधिकार दिए जायेंगे जो कि देश के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के सिद्धांतों के अनुरुप हांेगे. खान ने प्रदर्शन के 67वें दिन कहा, हम कमजोरों को सशक्त करेंगे और उन्हें सुरक्षा देंगे. पार्टी ने कांस्टीट्यूशन एवेन्यू पर अल्पसंख्यक दिवस भी मनाया. इसमें ईसाई, हिंदू और सिख समुदायों के प्रतिनिधि मौजूद थे. उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिंदुओं के साथ दीवाली भी मनायी.

Next Article

Exit mobile version