ढाका : उत्तर-पश्चिमी बांग्लादेश में ईद के जश्न के दौरान जहरीली शराब पीने से पिछले तीन दिन में 16 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब दर्जन भर अन्य लोगों का इलाज चल रहा है. मामले की जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘मिलावटी शराब पीने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है.
Also Read: 20 फुट तक फैल सकता है Coronavirus, 6 फुट के सोशल डिस्टेंसिंग नियम में बदलाव की जरूरत
इनमें से कुछ लोगों की अपने घरों पर ही मौत हो गई जबकि कुछ ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया.” हालांकि, सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस का दावा है कि दो अलग-अलग घटनाओं में लोगों की मौत हुई है. इस बीच, अधिकारियों ने उन जगहों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया है, जहां अवैध तरीके से शराब बनायी जाती है.
Also Read: Mahindra SUV की खरीद पर 3 लाख रुपये तक की छूट, जानें पूरा OFFER