आतंकवादियों का महिला कालेज की बस पर हमला

।।बंदूकधारियों का अस्पताल पर कब्जा।। इस्लामाबादः पाकिस्तान के क्वेटा शहर में आतंकवादियों ने शनिवार को महिला विश्वविद्यालय की एक बस में बम विस्फोट किया और फिर वे उस अस्पताल में घुस गये जहां पीड़ितों का इलाज चल रहा था. इस घटना में 14 छात्राओं सहित कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

।।बंदूकधारियों का अस्पताल पर कब्जा।।
इस्लामाबादः पाकिस्तान के क्वेटा शहर में आतंकवादियों ने शनिवार को महिला विश्वविद्यालय की एक बस में बम विस्फोट किया और फिर वे उस अस्पताल में घुस गये जहां पीड़ितों का इलाज चल रहा था. इस घटना में 14 छात्राओं सहित कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई.

इस घटना में सरदार बहादुर खान महिला विश्वविद्यालय की 14 छात्राओं, एक उपायुक्त और फ्रंटियर कोर के चार कर्मी सहिए कम से कम 23 लोग मारे गए हैं. राजधानी इस्लामाबाद में गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने संवाददाताओं को बताया कि इस घटना में चार उग्रवादी भी मारे गए हैं.

खान ने बताया कि दोनों हमलों में 35 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और सुरक्षा बलों से अस्पताल से 35 बंधकों को मुक्त कराया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल से एक संदिग्ध उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया है.

बीबीसी की खबर के अनुसार दोनों हमलों की जिम्मेदारी प्रतिबंधित समूह लश्कर-ए-झांगवी ने ली है. संगठन के प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा उनके संगठन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में महिलाओं और बच्चों के मरने के प्रतिशोध के रुप में ये हमले किए गए हैं.

यह शक्तिशाली विस्फोट आज दोपहर ब्रेवरी रोड स्थित सरदार बहादुर खान महिला विश्वविद्यालय के परिसर में खड़ी एक बस में हुआ.

Next Article

Exit mobile version