लंदन : ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर में एक मस्जिद के अंदर किसी बात पर बहस को लेकर एक पुलिस अधिकारी सहित चार लोगों को चाकू मार कर घायल कर दिया गया.
बीती रात हुई इस घटना के बाद 32 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. पश्चिम मिडलैंड्स पुलिस ने आज बताया कि अस्पताल में सभी चार घायल लोगों की हालत स्थिर है.
एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को वाशवुड हीथ रोड स्थित मस्जिद में शनिवार की रात 11 बजे बुलाया गया. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक हमले के पहले मस्जिद के अंदर किसी बात पर बहस हुई होगी. शाम की आखिरी नमाज के शुरु होने के दौरान यह घटना हुई.
राष्ट्रीय मुस्ल्मि संगठन रामदान फाउंडेशन के नेता मोहम्मद शफीक ने बताया कि लोग, मुस्लिम विरोधी चरमपंथी इसका फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. यह बहुत गंभीर बात है कि ड्यूटी के दौरान एक पुलिस अधिकारी को चाकू मार दिया गया.