मुशर्रफ ने फिर उगला आग, कहा पाक को खिलौना ना समझे भारत
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने एक बार फिर आग उगला है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुस्लिम विरोधी करार देते हुए पाकिस्तान का विरोधी बताया है. उन्होंने एक टीवी चैनल पर कहा नरेंद्र मोदी भारत- पाक शांति प्रक्रिया में शर्ते मेरे देश पर थोप नहीं सकते. मुशर्रफ ने यहां एक पार फिर कश्मीर […]
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने एक बार फिर आग उगला है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुस्लिम विरोधी करार देते हुए पाकिस्तान का विरोधी बताया है. उन्होंने एक टीवी चैनल पर कहा नरेंद्र मोदी भारत- पाक शांति प्रक्रिया में शर्ते मेरे देश पर थोप नहीं सकते.
मुशर्रफ ने यहां एक पार फिर कश्मीर का राग अलापते हुए कहा पाक को कोई खिलौना ना समझें. मोदी पाकिस्तान को थप्पड़ मारकर समझाने की कोशिश कर रहे हैं. मोदी पाक को खिलौना ना समझें. मुशर्रफ ने सीमा पर फायरिंग का पूरा दोष भारत पर मढ़ दिया.
मुशर्रफ ने नवाज शरीफ की भी अलोचना की उन्होंने कहा कि अगर मैं नवाज की जगह पर होता तो कड़ा जवाब देता. उन्होंने शरीफ को नसीहत देते हुए कहा भारत दौरे के दौरान शरीफ को हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेताओं से भी मुलाकात करनी चाहिए थी.
मैंने भारत और पाक रिश्ते को लेकर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री से चर्चा की है जिसमें मैंने मनमोहन सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी दोने से कहा था, रिश्तों में बेहतरी के लिए हम दोनों में तीन चीजों का होना जरूरी है. ईमानदारी, लचीलापन और साहस. अच्छे रिश्ते के लिए जरूरी है कि हम एक-दूसरे को सुनें, स्वीकार करें.
लेकिन प्रधानमंत्री मेरी उन सभी नसीहतों को नजरअंदाज करते हुए जिस तरह शुरुआती रुख रखते हैं, पाकिस्तान में ऐसी धारणा है कि वह मुस्लिम विरोधी हैं, पाकिस्तान विरोधी हैं.उन्होंने सत्ता संभालने के साथ ही पाकिस्तान के प्रति जैसा व्यवहार रखा है और जिस तरह के बयान दिए है वह उनकी सोच को दर्शाता है. उन्होंने कहा अगर मैं नवाज की जगह पर होता तो मैं उनसे ज्यादा सख्त होता.