नयी दिल्ली: संघर्षविराम के उल्लंघन की एक और घटना में पाकिस्तान ने आज जम्मू कश्मीर के साम्बा और जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर अग्रिम चौकियों (बीओपी) फिर गोलीबारी की.
Advertisement
मोदी के कश्मीर दौरे से पहले पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की
नयी दिल्ली: संघर्षविराम के उल्लंघन की एक और घटना में पाकिस्तान ने आज जम्मू कश्मीर के साम्बा और जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर अग्रिम चौकियों (बीओपी) फिर गोलीबारी की. बीएसएफ के प्रवक्ता ने यहां बताया, ‘‘ पाकिस्तानी रेंजरों ने तडके एक बजे और चार बजे रामगढ और अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर […]
बीएसएफ के प्रवक्ता ने यहां बताया, ‘‘ पाकिस्तानी रेंजरों ने तडके एक बजे और चार बजे रामगढ और अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर छोटे हथियारों से कुछ सीमा चौकियों पर गोलीबारी की.’’ उन्होंने कहा कि सीमा की सुरक्षा में लगे बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान के इस कदम का जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘‘ गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.’’
* दिवाली के मौके पर बीएसएफ ने पाक रेंजर को नहीं दी मिठाई
पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्षविराम उल्लंघन के कारण सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने आज दिवाली के मौके पर पाकिस्तानी रेंजर को मिठाई नहीं भेंट की.
बीएसएफ महानिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि पाकिस्तान के साथ ताजा घटनाक्रम को देखते हुए इस बार भारत ने दिवाली के मौके पर पाकिस्तान को मिठायी नहीं भेंट करने का फैसला किया है. पाकिस्तान ने भी ईद के मौके पर भारत को मिठाई नहीं दी थी. दोनों पड़ोसी देश वर्षों से त्योहारों और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक-दूसरे को मिठाई भेंट करते आये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement