मेलबर्न : आस्ट्रेलिया में कनाडाई राजनयिक मिशनों की सुरक्षा कडी कर दी गयी है. कल कनाडा में एक बंदूकधारी ने संसद पर गोलीबारी की थी जिसमें एक सैनिक मारा गया था.
Advertisement
हमले के बाद बढ़ी संसद की सुरक्षा
मेलबर्न : आस्ट्रेलिया में कनाडाई राजनयिक मिशनों की सुरक्षा कडी कर दी गयी है. कल कनाडा में एक बंदूकधारी ने संसद पर गोलीबारी की थी जिसमें एक सैनिक मारा गया था. स्पीकर ब्राउने बिशप ने हालांकि आश्वस्त किया है कि देश के राजनेता संसद भवन में सुरक्षित थे और उन्हें ओटावा में अपने समकक्षों की […]
स्पीकर ब्राउने बिशप ने हालांकि आश्वस्त किया है कि देश के राजनेता संसद भवन में सुरक्षित थे और उन्हें ओटावा में अपने समकक्षों की तरह अपने दरवाजे बंद करने की जरुरत नहीं है. द आस्ट्रेलियन दैनिक ने बिशप के हवाले से लिखा है, ‘‘ हमारी संसद और उसका परिसर कनाडाई संसद के डिजाइन से एकदम अलग है और यहां इस प्रकार के हमलों को रोकने के लिए हमारे पास उचित उपाय हैं. इमारतों के भीतर मौजूद लोगों की सुरक्ष के लिए हमारे पास कई स्तरीय सुरक्षा प्रबंध हैं.’’
उन्होंने कहा कि कनाडाई संसद में नेताओं द्वारा खुद को अपने कमरों में बंद करने वाली तस्वीरे चिंता पैदा करने वाली हैं लेकिन ऐसा यहां नहीं हो सकता.
बिशप ने हालांकि संसद की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यवहार की सूचना देने को कहा है. कल कनाडा में संसद के भीतर और बाहर गोलीबारी हुई जिसमें एक कनाडाई सैनिक मारा गया जो एक युद्ध स्मारक स्थल पर ड्यूटी पर था. बंदूकधारी सुरक्षाबलों के हाथों मारे जाने से पूर्व समीप की संसद इमारत में घुस गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement