पाकिस्तान के क्वेटा में हिंसा, 14 लोगों की मौत
कराची : पाकिस्तान के क्वेटा में हिंसा की कई घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 अन्य घायल हो गए. इन घटनाओं में मौलाना फजलुर रहमान को निशाना बनाकर किया गया आत्मघाती हमला भी शामिल है. जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल के नेता रहमान की रैली के स्थान से महज […]
कराची : पाकिस्तान के क्वेटा में हिंसा की कई घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 अन्य घायल हो गए. इन घटनाओं में मौलाना फजलुर रहमान को निशाना बनाकर किया गया आत्मघाती हमला भी शामिल है. जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल के नेता रहमान की रैली के स्थान से महज कुछ दूरी पर यह हमला हुआ. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए.
रहमान ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा, ‘‘मुङो निशाना बनाकर हमला किया गया लेकिन खुदा ने मुङो बचा लिया. मेरी गाडी बुलेट और बम प्रूफ है इसलिए मैं बच गया, लेकिन वाहन तबाह हो गया.’’ बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के कुछ दूसरे पर भी हिंसक घटनाएं हुई हैं.