Kazakhstan Violencce: पेट्रोलियम की बढ़ी कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन में 164 लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों में 3 नाबालिग हैं. 8 हजार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सोमवार को कजाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पेट्रोलियम की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ पिछले सप्ताह लोगों का प्रदर्शन शुरू हुआ था.
रविवार की रात तक तीन नाबालिग समेत 164 लोगों की जानें चली गयीं. वहीं, गृह मंत्रालय (Interior Ministry) ने सोमवार को मीडिया को बताया कि करीब 8,000 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इस भीषण हिंसा में कुछ ‘उग्रवादी’ (Extremists) समूहों के अलावा ‘आतंकवादी’ (Terrorists) समूहों और कुछ विदेशियों के हाथ हो सकते हैं.
कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम जोमार्ट तोकायेव (President Kassym-Jomart Tokayev) ने पिछले सप्ताह स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ‘शूट-टू-किल’ के ऑर्डर (Shoot To Kill Order) जारी कर दिये थे. इतना ही नहीं, कजाकिस्तान में आपातकाल (Emergency in Kazakhstan) की भी घोषणा कर दी गयी थी. इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी एपी ने यह जानकारी दी है.
Also Read: कजाकिस्तान में टेक ऑफ के बाद इमारत से टकराया विमान, 14 की मौत
वहीं, अमेरिकी समाचार पत्र वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि कजाकिस्तान में जो हिंसक हालात उत्पन्न हुए हैं, उसे नियंत्रित करने के लिए रूसी सेना को कजाकिस्तान (Russian Army in Kazakhstan) में तैनात कर दिया गया है. रूस ने कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम जोमार्ट तोकायेव के आग्रह पर अपनी सेना भेजी है.
भारत सरकार ने कहा है कि कजाकिस्तान में जो कुछ भी हो रहा है, उस पर उसकी नजर है. विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कजाकिस्तान में भड़की हिंसा में मारे गये निर्दोष लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही कहा है कि कजाकिस्तान, भारत का दोस्त और सहयोगी है. इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि वहां जल्द शांति बहाली होगी.
India is closely following recent developments in Kazakhstan. We express our deepest condolences to families of innocent victims who have lost lives in the violence. As a close and friendly partner of Kazakhstan, we look forward to an early stabilization of the situation: MEA pic.twitter.com/2YTUTQTHUc
— ANI (@ANI) January 10, 2022
विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा है कि कजाकिस्तान में रहने वाले भारतीयों की सलामती और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं. कजाकिस्तान में रह रहे भारतीयों से भी कहा गया है कि वे स्थानीय भारतीय दूतावास के निर्देशों का पालन करते रहें और लगातार दूतावास के संपर्क में रहें, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें जरूरी मदद पहुंचायी जा सके.
Posted By: Mithilesh Jha