17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टीकनकैंप की मां ने किया खुलासा, मेरी बेटी पिस्टोरियस को छोड़ना चाहती थी

लंदन: आस्कर पिस्टोरियस की महिला मित्र की मां का मानना है कि जब उनकी बेटी की गोली मारकर हत्या की गयी तब वह इस बदनाम एथलीट को छोडने वाली थी. दक्षिण अफ्रीकी जज ने इसे गैर इरादतन हत्या का मामला करार दिया था. मॉडल रीवा स्टीनकैंप की मां जून स्टीनकैंप ने ब्रिटिश समाचार पत्र द […]

लंदन: आस्कर पिस्टोरियस की महिला मित्र की मां का मानना है कि जब उनकी बेटी की गोली मारकर हत्या की गयी तब वह इस बदनाम एथलीट को छोडने वाली थी. दक्षिण अफ्रीकी जज ने इसे गैर इरादतन हत्या का मामला करार दिया था.

मॉडल रीवा स्टीनकैंप की मां जून स्टीनकैंप ने ब्रिटिश समाचार पत्र द टाइम्स से यह भी कहा कि वह और उनके पति बैरी गोलीबारी के चित्रों से काफी डरे हुए थे. पिस्टोरियस को स्टीनकैंप की हत्या करने के लिये पांच साल जेल की सजा सुनायी गयी है.उन्होंने अपनी नयी किताब में लिखा है, ‘‘उसने अपने कपडे बांध दिये थे.
उसके दिमाग में किसी तरह का संदेह नहीं था. उसने उस रात आस्कर को छोडने का फैसला कर लिया था. ’’ द टाइम्स में इस किताब की कडियां प्रकाशित की जा रही हैं. इसमें जून स्टीनकैंप ने लिखा है कि उनकी बेटी ने उनके सामने स्वीकार किया था वह वह इस धावक के साथ ‘नहीं सोयी थी’ और उसे ‘‘उस स्तर तक रिश्ते ले जाने में डर लगता है. ’’ लंदन ओलंपिक में भाग लेने वाले पहले विकलांग धावक पिस्टोरियस ने कहा कि उन्होंने स्टीनकैंप को घुसपैठिया समझकर उन पर गोलियां चलायी थी.
‘रीवा: ए मदर्स स्टोरी’ में जून स्टीनकैंप ने लिखा है कि उन्हें हैरानी है कि इस एथलीट को केवल गैर इरादतन हत्या का दोषी पाया गया. उन्होंने पिस्टोरियस को ‘अभिमानी’, ‘मूडी’, ‘गुस्सेबाज’ और ‘बहुत जल्दी आपा खोने वाला व्यक्ति’ करार दिया जिसे बंदूकों से प्यार था. उन्होंने लिखा है, ‘‘यह रीवा का दुर्भाग्य था कि वह उससे मिली क्योंकि आज नहीं तो कल वह किसी को मारता.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें