भारत ने कहा कुडनकुलम की पहली इकाई शीघ्र होगी चालू
मास्को : भारत ने आज रुस से कहा कि तमिलनाडु में विवादास्पद कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र की पहली इकाई बहुत जल्द शुरु हो जाएगी. रुस की यात्रा पर आए विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज यहां रुस के साथ अंतर-सरकारी आयोग की बैठक के दौरान रुस के उपप्रधानमंत्री दमित्री रोगोजिन से कहा कि इकाई महत्वपूर्ण […]
मास्को : भारत ने आज रुस से कहा कि तमिलनाडु में विवादास्पद कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र की पहली इकाई बहुत जल्द शुरु हो जाएगी.
रुस की यात्रा पर आए विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज यहां रुस के साथ अंतर-सरकारी आयोग की बैठक के दौरान रुस के उपप्रधानमंत्री दमित्री रोगोजिन से कहा कि इकाई महत्वपूर्ण चरण में पहुंचने वाली है और यह किसी भी दिन चालू हो जाएगी.
इस संयंत्र की पहली इकाई के चालू होने संबंधी भारत के आश्वासन से रुसी पक्ष को तसल्ली मिली है जो परमाणु विरोधी कार्यकर्ताओं के लंबे समय से प्रदर्शन की वजह से उसके चालू होने में देरी से परेशान था.
इस भेंट के बाद विदेश विभाग के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘रुसी पक्ष विदेश मंत्री के आश्वासन से खुश है.’’ इस भेंट के दौरान दोनों पक्ष कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना की दूसरी इकाई को जल्द चालू करने पर सहमत हुए. इस इकाई का 93 फीसदी निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है.