विधायक पर मारपीट का आरोप
इस्लामाबादः पाकिस्तान में मुस्लिम लीग के विधायक निघत शेख पर बस में हंगामा करने और परिचारिका के साथ हाथापाई करने का एक गंभीर मामला सामने आया है. विधायक निघत शेख रविवार को निजी बस से इस्लामाबाद से लाहौर जा रहे थे जब उन्हें प्यास लगी तो उन्होंने परिचारिका से पानी लाने को कहा जब परिचारिका […]
इस्लामाबादः पाकिस्तान में मुस्लिम लीग के विधायक निघत शेख पर बस में हंगामा करने और परिचारिका के साथ हाथापाई करने का एक गंभीर मामला सामने आया है.
विधायक निघत शेख रविवार को निजी बस से इस्लामाबाद से लाहौर जा रहे थे जब उन्हें प्यास लगी तो उन्होंने परिचारिका से पानी लाने को कहा जब परिचारिका पानी लेकर वहां पहुंची तो विधायक ने उसे पीटना शुरू कर दिया.
बस मे सफर कर रहे लोगों ने परिचारिका को बचाया और ड्राइवर से इसकी शिकायत पुलिस में करने को कहा. ड्राइवर बस लेकर सीधे थाने पहुंचा. लेकिन पीएमएल-एन नेता ने उलटा परिचारिका के खिलाफ ही जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर परिचारिका को गिरफ्तार तक कर लिया. हालांकि बाद में परिचारिका को छोड़ दिया गया. इस मामले ने अब तुल पकड़ लिया है और पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने पूरे मामले की जांच रिर्पोट की मांग की है.