बिलावल के मुंह पर सड़े अंडे पड़ने के बाद सोशल साइट्स पर ”भाग बिल्‍लो भाग”

लंदन : ब्रिटेन में पहले तो बिलावल भुट्टो जरदारी के ऊपर सड़े हुए अंडे और टमाटर फेंके गये. बाद में सोशल साइट्स पर उनकी जमकर मजाक उड़ायी जा रही है. ट्वीटर पर पाकिस्‍तान में ‘भाग बिल्‍लो भाग’ ट्रेंड कर रहा है. गौरतलब है कि ब्रिटेन में कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान समर्थक समूह का लंदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 1:45 PM

लंदन : ब्रिटेन में पहले तो बिलावल भुट्टो जरदारी के ऊपर सड़े हुए अंडे और टमाटर फेंके गये. बाद में सोशल साइट्स पर उनकी जमकर मजाक उड़ायी जा रही है. ट्वीटर पर पाकिस्‍तान में ‘भाग बिल्‍लो भाग’ ट्रेंड कर रहा है. गौरतलब है कि ब्रिटेन में कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान समर्थक समूह का लंदन के बीचों बीच विरोध मार्च असफल रहा क्योंकि तख्तियां और झंडे लहराने के लिए उसमें कुछ सौ लोग ही एकत्रित हुए.

ट्राफल्गर स्क्वैर से डाउनिंग स्टरीट तक आयोजित तथाकथित ‘मिलियन मार्च’ अफरातफरी में तब्दील हो गया क्योंकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी बोलने के लिए अस्थायी मंच पर पहुंच गए.

भीड ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी. लोग उन पर खाली बोतलें और अंडे फेंकने लगे और उन्हें बोलने नहीं दिया. ब्रिटेन के ईस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र से डर्बी तक का सफर करने वाले नाराज प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने कहा, ‘‘यह मार्च कश्मीर के बारे में और कश्मीरियों के कल्याण के लिए था. बिलावल का यहां कुछ काम नहीं था.’’

मार्च का नेतृत्व बैरिस्टर सुल्तान महमूद चौधरी कर रहे थे जिन्हें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का पूर्व प्रधानमंत्री कहा जाता है. मार्च का मीरपुरी मूल के रोथरहम के ब्रिटिश सांसद लॉर्ड नजीर अहमद ने समर्थन किया था.

समूह ने जहां मार्च को विभिन्न समुदायों का जबर्दस्त समर्थन का दावा किया था वहीं अन्य ने इसे ‘‘जम्मू कश्मीर के लोगों के राष्ट्रीय हितों के खिलाफ बताया था.’’

प्रतिद्वंद्वी समूह की ओर से कल आयोजित जवाबी प्रदर्शन भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों को उनके यहां स्थित उच्चायोगों में ज्ञापन सौंपने के साथ ही समाप्त हुआ. ज्ञापन में भारत और पाकिस्तान दोनों से ‘‘जम्मू कश्मीर के सभी नागरिकों के बुनियादी मानवाधिकारों का सम्मान करने का आग्रह किया गया था.’’

Next Article

Exit mobile version