आइएसआइएस के खिलाफ बंदूक उठाने वाली रेहाना का सिर कलम !
दमिश्क : आइएसआइएस के आतंकवादियों के युद्ध में छक्के छुड़ाने वाली कुर्दिश महिला रेहाना की हत्या किये जाने की खबरें मीडिया में चल रही हैं. ब्रिटेन के प्रमुख अखबार मेल टुडे ने इस खबर को प्रमुखता से कवर किया है. इन खबरों के अनुसार, उन्हें आइएसआइएस आतंकियों ने उन्हें बंधक बना कर उनका सिर कलम […]
दमिश्क : आइएसआइएस के आतंकवादियों के युद्ध में छक्के छुड़ाने वाली कुर्दिश महिला रेहाना की हत्या किये जाने की खबरें मीडिया में चल रही हैं. ब्रिटेन के प्रमुख अखबार मेल टुडे ने इस खबर को प्रमुखता से कवर किया है. इन खबरों के अनुसार, उन्हें आइएसआइएस आतंकियों ने उन्हें बंधक बना कर उनका सिर कलम कर दिया. आतंकियों के खिलाफ बंदूक उठाने वाली रेहाना की तसवीरें इंटरनेट पर वॉयरल हो गयी थीं. उनके फोटो को हजारों बार इंटरनेट पर री ट्विट भी किया गया. एक पत्रकार द्वारा खींची गयी उस तसवीर में वे सीरिया की सीमा पर जीत का निशान बनाते दिखती हैं.
इस तसवीर को री ट्विट करते हुए यह दावा किया गया था कि रेहाना ने अकेले 100 आइएसआइएस आतंकियों को मार डाला. एक महिला लड़ाके का कलम किया सिर पकड़े एक आइएसआइएस आतंकी की तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी हैं. मालूम को ही सीरियाई सीमा पर कोबानी पर कब्जे के लिए आइएसआइएस आतंकी लगातार कोशिश कर रहे हैं. जबकि कुर्दिश लड़ाकों की महिला इकाई पिछले 42 दिन से लगातार आतंकियों से संघर्ष कर रही है. मालूम हो कि 10 हजार से अधिक कुर्दिश महिला लड़ाकों की फौज अप्रैल में गठित की गयी थी.
16 सितंबर से अबतक हुए हमलों में इस इलाके में 800 से अधिक नागरिक मारे गये हैं. वहीं, 481 आतंकी मारे गये, जबकि 313 कुर्दिश लड़ाके शहीद हुए. 28 वर्षीया रेहाना ने अपने शहर को आतंकियों से मुक्त कराने के लिए लड़ाका समूह में शामिल हुईं. बेहतर कामकाज के आधार पर उन्हें पुरुष व महिला लड़ाकों को मिला कर बनायी टुकड़ी का कमांडर बनाया गया है.