ब्राजील में छात्रों की बस दुर्घटनाग्रस्त, दस की मौत

साओ पाउलो : ब्राजील में छात्रों से भरी एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से दस लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 20 अन्य घायल हो गए. छात्र ट्रेकिंग करने के लिए स्कूल की तरफ से एक दौरे पर गए थे. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वे (छात्र) स्कूल के एक दौरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2014 6:43 AM

साओ पाउलो : ब्राजील में छात्रों से भरी एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से दस लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 20 अन्य घायल हो गए. छात्र ट्रेकिंग करने के लिए स्कूल की तरफ से एक दौरे पर गए थे.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वे (छात्र) स्कूल के एक दौरे पर बस में सफर कर रहे थे। दस लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 घायल हो गए.’’ ब्राजील की जी1 समाचार साइट के अनुसार बस सोमवार देर रात साओ पाउलो से बोबोरेमा जा रही थी जब वह सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गयी. इससे 10 लोगों की तुरंत मौत हो गयी. जी1 की रिपोर्ट के अनुसार ट्रक में वनस्पति तेल लदा था और हादसे के बाद उसमें आग लग गयी जिसपर काबू पाने में दमकलकर्मियों को दो घंटे लगे. बस में 43 छात्र सवार थे.

पुलिस मृतकों की पहचान की पुष्टि नहीं कर पायी है लेकिन समाचार साइट का कहना है कि मृतकों में 15 से 17 साल की उम्र के छह छात्र, तीन शिक्षक और एक स्कूल निदेशक हो सकते हैं. घायलों को बोबोरेमा में पास के अस्पतालों में ले जाया गया. बोबोरेमा में तीन दिनों का शोक घोषित कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version