अबुबाकर : अपहृत 200 से ज्यादा छात्राओं का धर्मपरिवर्त्तन कराकर मैंने उनसे निकाह कर लिया
मैदुगुडी : नाइजीरिया के इस्लामिक चरमपंथी संगठन बोको हराम ने सरकार के साथ संघर्षविराम पर किसी भी तरह की सहमती से इनकार कर दिया और कहा कि अपहृत 200 से ज्यादा छात्राओं का धर्मपरिवर्त्तन कराकर उनका निकाह करा दिया गया है. अबुबाकर शेकाउ ने लड़कियों की रिहाई के लिए कैदियों के अदला-बदली की आशा को […]
मैदुगुडी : नाइजीरिया के इस्लामिक चरमपंथी संगठन बोको हराम ने सरकार के साथ संघर्षविराम पर किसी भी तरह की सहमती से इनकार कर दिया और कहा कि अपहृत 200 से ज्यादा छात्राओं का धर्मपरिवर्त्तन कराकर उनका निकाह करा दिया गया है.
अबुबाकर शेकाउ ने लड़कियों की रिहाई के लिए कैदियों के अदला-बदली की आशा को भी समाप्त करते हुए कल रात ताजा वीडियो जारी किया था.
हंसते हुए अबुबाकर ने कहा, ‘‘लडकियों का मुद्दा तो कब का खत्म हो चुका है, क्योंकि बहुत पहले ही मैंने उनसे निकाह कर लिया है.’’ पुराने संदेशों की भांति ही, इस बार ‘एपी’ को मिले वीडियो में उसने कहा है, ‘‘इस लडाई में, वापसी का कोई मतलब नहीं है.’’ नाइजीरिया के सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एलेक्स बदेह ने 17 अक्तूबर को घोषणा की थी कि बोको हराम संघर्षविराम के लिए मान गया है. हालांकि घोषणा के बावजूद संघर्ष जारी ही रहा.