अटारी: बाघा सीमा पर दो दिन पहले आत्मघाती हमले से प्रभावित हुए बगैर 1700 सिख श्रद्धालुओं का एक समूह गुरुनानक देव की जयन्ती पर ननकाना साहिब का दौरा करने के लिए आज एक विशेष ट्रेन से पाकिस्तान रवाना हुआ.
Advertisement
वाघा हमले के बाद भी 1700 सिख श्रद्धालु पाकिस्तान रवाना
अटारी: बाघा सीमा पर दो दिन पहले आत्मघाती हमले से प्रभावित हुए बगैर 1700 सिख श्रद्धालुओं का एक समूह गुरुनानक देव की जयन्ती पर ननकाना साहिब का दौरा करने के लिए आज एक विशेष ट्रेन से पाकिस्तान रवाना हुआ. अटारी रेलवे स्टेशन के एक अधिकारी ने यहां कहा कि एसजीपीसी, डीएसजीएमसी और अन्य के बैनर […]
अटारी रेलवे स्टेशन के एक अधिकारी ने यहां कहा कि एसजीपीसी, डीएसजीएमसी और अन्य के बैनर तले सिख श्रद्धालु पाकिस्तान स्थित गुरुनानक देव के जन्मस्थल ननकाना साहिब जा रहे हैं.एक एसजीपीसी अधिकारी ने यहां कहा कि वाघा सीमा पर घातक हमले में 60 लोगों की मौत के बीच, पाकिस्तान सरकार ने सिख श्रद्धालुओं के लिए विस्तृत व्यवस्था की है और उन्हें पाकिस्तान में कडी सुरक्षा में रखा जाएगा.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पुलिस के विशेष कमांडो सिख श्रद्धालुओं के साथ मौजूद रहेंगे. अधिकारी ने कहा कि सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान में रहने के दौरान कहीं अकेले जाने की अनुमति नहीं होगी और इस बार वे सुरक्षा कारणों से समूह में ही कहीं जाएंगे.
उन्होंने कहा कि सिख गुरुद्वारा ननकाना साहिब के सभी प्रवेश द्वारों को सील कर दिया गया है और किसी को भी पूरी जांच के बगैर प्रवेश की अनुमति नहीं है. वहां भारी पुलिस बंदोबस्त तैनात है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement