पत्रकार माइकल हेस्टिंग की कार दुर्घटना में मौत
लंदन : जाने माने पत्रकार और अफगानिस्तान में शानदार रिपोर्टिंग करने वाले माइकल हेस्टिंग का एक कार दुर्घटना में निधन हो गया. हेस्टिंग :33:उस समय सुर्खियों में आये थे जब उन्होंने अफगानिस्तान में अमेरिकी कमांडर जनरल स्टैनली मैकक्रिस्टल द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके वरिष्ठ सलाहकारों की आलोचना किए जाने की खबर दी थी. […]
लंदन : जाने माने पत्रकार और अफगानिस्तान में शानदार रिपोर्टिंग करने वाले माइकल हेस्टिंग का एक कार दुर्घटना में निधन हो गया. हेस्टिंग :33:उस समय सुर्खियों में आये थे जब उन्होंने अफगानिस्तान में अमेरिकी कमांडर जनरल स्टैनली मैकक्रिस्टल द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके वरिष्ठ सलाहकारों की आलोचना किए जाने की खबर दी थी.
इस खबर के बाद जून 2010 में मैकक्रिस्टल को वाशिंगटन सम्मन किया गया और उनके कमांड से उन्हें हटा दिया गया था. हेस्टिंग की कंपनी बज फीड ने एक बयान जारी कर कहा कि हेस्टिंग की कल लॉस एंजिलिस में मौत हो गई. बज फीड वेबसाइट के प्रधान संपादक बेन स्मिथ ने कहा, ‘‘हम इस खबर से बेहद सदमे में और व्यथित हैं कि माइकल हेस्टिंग अब हमारे बीच नहीं रहे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘माइकल एक महान, निर्भिक पत्रकार थे और उनमें खबरों की समझ जबर्दस्त थी.’’