भारत का दौरा करेंगी अमेरिकी मानवाधिकार अधिकारी, कैलाश सत्यार्थी से मिलेंगी
वाशिंगटन : अमेरिका की मानवाधिकारों से जुडी एक शीर्ष अधिकारी अगले हफ्ते भारत का दौरा करेंगी और इस दौरान नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी से मिलेंगी एवं तिब्बती शरणार्थियों की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 32 लाख डॉलर के अनुदान की घोषणा करेंगी. विदेश विभाग ने कहा कि एक हफ्ते के दक्षिण एशिया दौरे के तहत […]
वाशिंगटन : अमेरिका की मानवाधिकारों से जुडी एक शीर्ष अधिकारी अगले हफ्ते भारत का दौरा करेंगी और इस दौरान नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी से मिलेंगी एवं तिब्बती शरणार्थियों की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 32 लाख डॉलर के अनुदान की घोषणा करेंगी.
विदेश विभाग ने कहा कि एक हफ्ते के दक्षिण एशिया दौरे के तहत नागरिक सुरक्षा, लोकतंत्र एवं मानवाधिकार मामलों की उप विदेश मंत्री सारा सेवाल नौ नवंबर से नेपाल और भारत की यात्रा करेंगी. वह सबसे पहले काठमांडो जाएंगी.
सारा साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के माध्यम से बेहतर नागरिक जुडाव एवं शासन समेत आगे बढते समान वैश्विक हितों पर चर्चा करने के लिए भारत में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मिलेंगी. वह नई दिल्ली स्थित अमेरिकन सेंटर में ‘21 वीं सदी में मानवाधिकार, चुनौतियां एवं अवसर’ विषय पर एक भाषण देंगी. सारा 2014 के नोबेल शांति पुरस्कार के सहविजेता कैलाश सत्यार्थी के बाल मजदूरी एवं तस्करी को खत्म करने के प्रयासों को लेकर उनसे मिलेंगी.
विदेश विभाग ने कहा कि सारा विभिन्न धर्मां के नेताओं के साथ चरमपंथ से निपटने को लेकर भी चर्चा करेंगी. तिब्बती मामलों के विशेष संयोजक के तौर पर सारा तिब्बती शरणार्थियों के मुद्दे पर चर्चा के लिए धर्मशाला का दौरा करेंगी और भारत और नेपाल में रहने वाले तिब्बती शरणार्थियों की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने वाली एक परियोजना के लिए 32 लाख डॉलर की घोषणा करेंगी.