25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहस्य बरकरार, क्या हवाई हमले में मारा गया बगदादी

खूंखार आतंकी संगठन आइएसआइएस यानी इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सिरिया का प्रमुख अबू बकर बगदादी के मारे जाने की खबरों के बीच इसके पीछे के सच का पता लगाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इराक इस बात की जांच कर रहा है कि हमले में आइएसआइएस का प्रमुख अबू बकर अल बगदादी […]

खूंखार आतंकी संगठन आइएसआइएस यानी इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सिरिया का प्रमुख अबू बकर बगदादी के मारे जाने की खबरों के बीच इसके पीछे के सच का पता लगाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इराक इस बात की जांच कर रहा है कि हमले में आइएसआइएस का प्रमुख अबू बकर अल बगदादी मारा गया या नहीं. अगर उसकी मौत हो गयी, तो आइएसआइएस के खिलाफ संयुक्त अभियान चला रहे देशों के लिए यह बड़ी जीत होगी और इस संगठन को जड़ से खत्म करने की दिशा में यह शुरुआत होगी.
उल्लेखनीय है कि विश्व मीडिया में इस संबंध में भ्रम उत्पन्न करने वाली खबरें आ रही है. कुछ अखबारों व एजेंसियों ने कहा है कि अमेरिका के नेतृत्व वाले हमले में आइएसआइएस का लीडर अबू बकर अल बगदादी उत्तरपूर्वी इराक में मारा गया. जबकि कुछ समाचार माध्यमों का कहना है कि सेंट्रल कमांड ने इसकी पुष्टि नहीं की है. विश्व मीडिया में आयी खबरों के तथ्य भी अलग-अलग है.
अनबर प्रांत के एक सांसद ने एक न्यूज चैनल से कहा है कि संयुक्त हवाई हमले वैसी जगहों पर किये गये जहां आइएसआइएस के आतंकी जुटे थे. इस हमले में बहुत से आतंकी मारे गये, जबकि कई घायल हो गये. उनके अनुसार, आइएसआइएस के आतंकी अपने घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए परेशान थे. इस दौरान फिर से हवाई हमले हो गये. ये आतंकी अल क्वैम के पास बैठक कर रहे थे. आइएसआइएस के आतंकियों की एक अस्पताल में इलाज की व्यवस्था भी हो गयी थी. आइएसआइएस के आतंकियों ने स्थानीय लोगों से लाउड स्पीकर के माध्यम से रक्तदान करने का भी आग्रह किया. हालांकि स्थानीय लोगों के हवाले से अपुष्ट खबर आयी की आइएसआइएस के नेता मारे गये हैं.
अल अरबिया ने शनिवार को खबर दी थी कि इन हवाइ हमलों में बुरी तरह अबू बकर अल बगदादी घायल हो गया था. हालांकि अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा है कि हम यह कन्फर्म नहीं कर सकते कि इस हमले में अबू बकर अल बगदादी मौजूद था या नहीं. जिस समय हमला किया, उस समय 10 ट्रकों में वे आइएसआइएस के आतंकी काफिले का विनाश हुआ.
रहस्यमयी आतंकी है अबू बकर
अबू बकर अल बगदादी एक रहस्यमयी आतंकवादी है. वह दाढ़ी रखता है और काले कपड़ा पहनता है. इस साल जुलाई में उसका एक मात्र वीडियो मीडिया में आया था, जिसमें वह धर्मोपदेश देता दिखाई पड़ रहा है. वह धर्म की गलत व्याख्या कर युवाओं को आतंकी बनाता है. इससे पहले उसकी केवल दो तस्वीरें सामने आयीं और उसकी पुष्टि हुई. वह मुखौटा पहन कर भी अपनी पहचान छिपाने के लिए वह मुखौटा पहनता रहा है. इसी कारण उसे अदृश्य शेख नाम दिया गया.
उसका पूर्ववर्ती अबू मूसाद अल जरक्वायी भी 2006 में अमेरिकी हमले में मारा गया था. इसके बाद अमेरिका ने 2011 में बगदादी को ठिकानों का पता लगाने में सफलता पायी थी. 2011 में अमेरिका ने 5.8 मिलियन डॉलर पुरस्कार की घोषणा उसको मारने पर या उसकी गिरफ्तारी पर घोषित किया गया.
उसका जन्म 1971 में धार्मिक प्रचारकों के एक परिवार में हुआ था. इसका शुरुआती नाम इब्राहिम अवाद इब्राहिम अल बदरी था. वह बगदाद के उत्तर में स्थित शहर समारा में पला बढ़ा. फ्रांस के एक अखबार ने उसे नये बिन लादेन का भी नाम दिया. इस्लामिक विश्वविद्यालय से पीएचडी करने के दौरान वह इराक की राजधानी बगदाद के बाहरी इलाके के एक मसजिद में 2004 तक लगभग 10 सालों तक छोटे से कमरे में रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें