लादेन निकला दिल का कमजोर, खौफ से हो गई थी मौत
वाशिंगटन : अलकायदा प्रमुख की मौत डर के कारण हुई थी इस बात का खुलासा अमेरिकी नौसेना की सील टीम के पूर्व सदस्य ने की है. इससे पहले एक सदस्य ने दावा किया था कि उसने लादेन के सिर में गोली मारी थी जिससे उसकी मौत हुई. पाकिस्तान में 2011 में अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन […]
वाशिंगटन : अलकायदा प्रमुख की मौत डर के कारण हुई थी इस बात का खुलासा अमेरिकी नौसेना की सील टीम के पूर्व सदस्य ने की है. इससे पहले एक सदस्य ने दावा किया था कि उसने लादेन के सिर में गोली मारी थी जिससे उसकी मौत हुई.
पाकिस्तान में 2011 में अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को अपनी गोलियों से ढेर करने वाले अमेरिकी नौसेना की सील टीम के पूर्व सदस्य ने कहा कि ओसामा बिन लादेन ‘डर से मर’ गया जिसके बाद उसे समुंदर में दफना दिया गया.
राबर्ट ओ नील ने कहा, ‘‘वह डर से मर गया. वह जानता था कि हम उसे मारने के लिए आए हैं. इस तरह सब कुछ खत्म हुआ.’’ पिछले सप्ताह उन्होंने इसे सार्वजनिक करने का फैसला किया, जिसके बाद नौसेना सील टीम के सेवारत और पूर्व सदस्यों की तरफ से विभिन्न तरह की प्रतिक्रियाएं आयी. कुछ ने कहा कि सील टीम के किसी अन्य सदस्य ने ओसामा को मार गिराया.
गौरतलब है कि मई 2011 में पाकिस्तान के एबोटाबाद में नौसेना के विशेष दस्ते ने ओसामा के परिसर पर छापा मारा और उसका खात्मा किया. बहरहाल, ओ नील का कहना है कि अगर लोगों को उनकी बात पर यकीन नहीं होता तो वह उसकी परवाह नहीं करते.
‘सीएनएन’ ने उनके एक ऑडियो साक्षात्कार के हवाले से कहा है, ‘‘पिछले दो साल में सबसे महत्वपूर्ण सबक जो मैंने सीखा, उससे ये मायने नहीं रखता कि कोई दूसरा कहे कि मैंने मार गिराया. टीम को वह मिला.’’