खूंखार आतंकवादी लादेन को मारी तीसरी गोली और कहा ‘GOOD LUCK’

न्यूयॉर्क : खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को मौत की नींद सुलाने का दावा करने वाले पूर्व अमेरिकी नेवी सील का कहना है कि उसने अलकायदा सरगना को तीसरी गोली ‘गुड लक’ के लिए मारी थी. रॉबर्ट ओनेल ने 11 सितंबर, 2001 के आतंकी हमले के पीडित परिवारों से कहा, ‘‘मैंने सोचा कि मैं उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 9:30 AM

न्यूयॉर्क : खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को मौत की नींद सुलाने का दावा करने वाले पूर्व अमेरिकी नेवी सील का कहना है कि उसने अलकायदा सरगना को तीसरी गोली ‘गुड लक’ के लिए मारी थी.

रॉबर्ट ओनेल ने 11 सितंबर, 2001 के आतंकी हमले के पीडित परिवारों से कहा, ‘‘मैंने सोचा कि मैं उसे तीसरी गोली गुड लक के लिए मारुंगा.’’ उनका कहना है कि उन्होंने ओसामा के सिरे में गोलियां मारी थीं। उन्होंने कहा कि ओसामा को दो गोलियां मारने के बाद उन्हें लगा कि ‘उसे एक और गोली मारने में कोई नुकसान नहीं है.’

ओनेल ने यह बात मैनहेटन स्थित 9/11 संग्रहालय में इस साल जुलाई में पीडित परिवारों के साथ बातचीत के दौरान गई थी. इस मौके पर मौजूद रहे लोगों ने इस बारे में ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ को बताया है. इस पूर्व कमांडो ने उस वक्त लोगों को बताया कि सील टीम को ओसामा को मारने के अभियान के बारे में पहले महज कुछ जानकारी दी गई थी.

उन्होंने कहा, ‘‘हम नहीं जानते थे कि क्या मिशन है. उस वक्त हम सिर्फ यह जान रहे थे कि हम अपने लक्ष्य को भेदने जा रहे हैं.’’ ओनेल ने कहा कि उस वक्त उन्होंने फोन करके अपने बच्चों से बात की थी क्योंकि उन्हें लग रहा था कि शायद वह उन्हें दोबारा नहीं मिल सकें. अमेरिकी सुरक्षा बलों ने दो मई, 2011 को पाकिस्तान के ऐबटाबाद के एक परिसर में छिपे ओसामा को मार गिराया था.

Next Article

Exit mobile version