आइएसआइएस का ट्विट, मारा गया बगदादी!

बगदाद : अगर इराक व सीरिया में खौफ व आतंक का राज कायम करने वाले आतंकी संगठन आइएसआइएस के ट्विट पर भरोसा करें, तो उसके ट्विट के अनुसार आइएसआइएस प्रमुख अबु बकर अल बगदादी की मौत हो गयी है. बगदादी संयुक्त सेना के हमले में शुक्रवार को बुरी तरह घायल हो गया था. उसके घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 12:16 PM
बगदाद : अगर इराक व सीरिया में खौफ व आतंक का राज कायम करने वाले आतंकी संगठन आइएसआइएस के ट्विट पर भरोसा करें, तो उसके ट्विट के अनुसार आइएसआइएस प्रमुख अबु बकर अल बगदादी की मौत हो गयी है. बगदादी संयुक्त सेना के हमले में शुक्रवार को बुरी तरह घायल हो गया था. उसके घायल होने की पुष्टि इराक की सरकार ने भी की थी. लेकिन इराक व अमेरिका दोनों ने उसके मारे जाने की पुष्टि नहीं की थी.
गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भरती कराया गया था. उस पर अमेरिका ने कुछ वर्ष पूर्व 5.6 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया था, जिसे इस साल बढा कर 10 मिलियन डॉलर किया गया. खबरों के अनुसार, शुक्रवार को बगदादी अपने कमांडरों के साथ इराक के मोसुल जा रहा था. उसी दौरान वह हवाई हमले में कैम में बुरी तरह घायल हो गया था.
हालांकि अब जो नया ट्विट आया है, उस पर भी अमेरिका ने कोई पुष्टि नहीं की है. हालांकि मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, उसके कुछ करीबी साथी मारे गये हैं. बगदादी धर्म की गलत व्याख्या कर लोगों को आतंकी बनाने के लिए कुख्यात है.

Next Article

Exit mobile version