ओबामा ने की WTO समझौते पर पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका और भारत के बीच डब्ल्यूटीओ व्यापार सुगमता समझौते (टीएफए) को आगे बढाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत नेतृत्व की भूमिका की प्रशंसा की है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने भारत और अमेरिका द्वारा टीएफए पर सहमति की घोषणा के बाद जारी बयान में […]
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका और भारत के बीच डब्ल्यूटीओ व्यापार सुगमता समझौते (टीएफए) को आगे बढाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत नेतृत्व की भूमिका की प्रशंसा की है.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने भारत और अमेरिका द्वारा टीएफए पर सहमति की घोषणा के बाद जारी बयान में कहा कि राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस मामले में विस्तृत चर्चा की है और इसका हल ढूंढने में उनके व्यक्तिगत नेतृत्व की प्रशंसा की है.
म्यांमार में ओबामा ने पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के मौके पर ने पई ताव में प्रधानमंत्री के साथ हुई संक्षिप्त मुलाकात के मोदी को मैन आफ ऐक्शन (काम पूरा करने वाला व्यक्ति) करार दिया था.
अमेरिकी व्यापार समूहों ने की भारत-अमेरिका के बीच WTO समझौते की तारिफ
भारत और अमेरिका के बीच डब्ल्यूटीओ में विवादास्पद खाद्य सुरक्षा मामले में सहमति को बडी उपलब्धि करार देते हुए अमेरिका के शीर्ष व्यापार एवं कारोबार समूहों ने दोनों देशों की यह कहते हुए प्रशंसा की है कि नये घटनाक्रम से व्यापार एवं आर्थिक वृद्धि को बढावा मिलेगा.
अमेरिकी चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी थामस जे डोनोह्यू ने कहा कि कारोबारी दुनिया ने इस खबर की प्रशंसा की है कि अमेरिका और भारत व्यापार सुगमता समझौतो (टीएफए) और व्यापक बाली समझौते की बाधाओं से उबरने की प्रशंसा करता है.
इस गतिरोध से व्यापार समझौते के लिए भरोसेमंद मंच के तौर पर डब्ल्यूटीओ की प्रतिष्ठा दांव पर लग गयी थी. उन्होंने कहा कि टीएफए में विशेष तौर पर विश्व के कई भागों में निराशाजनक आर्थिक वृद्धि के हालात के मद्देनजर बडी संभावनाएं हैं. भारत को कल बडी उपलब्धि हासिल हुई जबकि अमेरिका डब्ल्यूटीओ में खाद्य सुरक्षा मामलों पर अपने प्रस्तावों पर सहमत हो गया.
समझौते के मुताबिक अमेरिका डब्ल्यूटीओ में स्थाई समाधान मिलने तक भारत के शांति प्रस्ताव पर सहमत हो गया जो वहां के खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम जारी रहने के अबाध कार्यान्वयन के लिए आवश्यक है.
सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग परिषद के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी डीन गैरफील्ड ने कहा कि विश्व व्यापार संगठन व्यापार सुगमता समझौते (टीएफए) को लागू करने के मामले में अमेरिका-भारत की उपलब्धि से वैश्विक व्यापार और आर्थिक वृद्धि को बढावा मिलेगा.
उन्होंने और अन्य समूहों ने इस सप्ताह अमेरिका और भारत के बीच हुए समझौते की प्रशंसा की. मास्टरकार्ड के मुख्य कार्यकारी और अमेरिका भारत व्यापार परिषद के चेयरमैन अजय बंग ने कहा, हम अमेरिका और भारत सरकार के काम की प्रशंसा करते हैं जिससे डब्ल्यूटीओ में वार्ता को आगे बढाने में मदद मिलेगी.