11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया पहुंचे मोदी, जी-20 में उठा सकते हैं काले धन पर सहयोग का मुद्दा

ब्रिस्बेन: विदेशों में जमा देश के काले धन को वापस लाने की सरकार की कोशिशें लगातार जारी दिखायी दे रही हैं. कल इस सिलसिले में दो कैरिबियाई देशों सेंट किट्स और नेविस के साथ संयुक्त राष्ट्र में भारत की तरफ से द्विपक्षीय कर सूचनाओं के अदान-प्रदान का समझौता किया गया था. इसी कड़ी को आगे […]

ब्रिस्बेन: विदेशों में जमा देश के काले धन को वापस लाने की सरकार की कोशिशें लगातार जारी दिखायी दे रही हैं. कल इस सिलसिले में दो कैरिबियाई देशों सेंट किट्स और नेविस के साथ संयुक्त राष्ट्र में भारत की तरफ से द्विपक्षीय कर सूचनाओं के अदान-प्रदान का समझौता किया गया था.
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया में कल से शुरु हो रहे जी-20 सम्मेलन में सीमापार कर चोरी और अपवंचना से जुड़े प्रमुख मुद्दों के खिलाफ वैश्विक सहयोग को मजबूत करने के लिए सदस्य देशों और अंतरराष्ट्रीय बिरादरी पर दबाव डालेंगे.
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी पिछले 28 साल में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले साल 1986 में राजीव गांधी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए थे. मोदी यहां अपनी 10 दिन की तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में आए हैं. मोदी आस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा भी जाएंगे जहां वह मंगलवार को आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबट से द्विपक्षीय मुद्दे पर वार्ता करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें