पाक में अपनी जमीन तलाश रहा है आईएस, कई स्थानों पर किया गया स्वागत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आईएस अपनी जमीन तलाश रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाक में अब आईएस को समर्थन मिलने के संकेत मिले हैं. इससे पहले भी इन इलाकों से आईएस के चार झंडे बरामद किये गये थे. बन्नू जिले में सिटी रोड, कैंट रोड, डेरा इस्माईल खान में दीवार लेखन में आईएस का स्वागत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 3:49 PM

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आईएस अपनी जमीन तलाश रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाक में अब आईएस को समर्थन मिलने के संकेत मिले हैं. इससे पहले भी इन इलाकों से आईएस के चार झंडे बरामद किये गये थे. बन्नू जिले में सिटी रोड, कैंट रोड, डेरा इस्माईल खान में दीवार लेखन में आईएस का स्वागत किया गया है. समाचार पत्र ‘डॉन’ के अनुसार आईएस के लिए समर्थन संबंधी खबरें पाकिस्तान के दूसरे स्थानों से भी मिली हैं.

दीवार पर उर्दू में लिखकर कहा गया है, ‘‘हम सीरियाई दाएश समूह प्रमुख अबू बक्र अल बगदादी का स्वागत करते हैं और उनको सलाम करते हैं.’’ उत्तर वजीरिस्तान की बन्नू सीमा पाकिस्तान तालिबान का मुख्य केंद्र बना हुआ है जहां पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों के खिलाफ जर्ब-ए-अज्ब अभियान चला रही है.

इससे पहले पेशावर के कई स्थानों तथा अफगान शरणार्थी शिविर में पर्चे बांटे गए थे जिन्हें बाद में जब्त कर लिया गया। माना जा रहा है कि ये पर्चे आईएस की ओर से बांटे गए थे.आईएस की प्रचार-पुस्तिकाएं अफगान-पाकिस्तान कबायली क्षेत्रों तथा पेशावर में अफगान शरणार्थी शिविरों में कथित तौर पर बांटी गई हैं.

Next Article

Exit mobile version