केरी से भारत-अमेरिकी संबंध मजबूत करने का आग्रह

वाशिंगटन : भारतीय मूल के एकमात्र सांसद एमी बेरा ने विदेश मंत्री जॉन केरी से भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया है. पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका मामलों की उपसमिति की अध्यक्ष एवं सांसद इलियाना रॉस-लेटीनेन और बेरा ने कल केरी को चिट्ठी लिख कर कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

वाशिंगटन : भारतीय मूल के एकमात्र सांसद एमी बेरा ने विदेश मंत्री जॉन केरी से भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया है.

पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका मामलों की उपसमिति की अध्यक्ष एवं सांसद इलियाना रॉस-लेटीनेन और बेरा ने कल केरी को चिट्ठी लिख कर कहा, दुनिया के सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के नाते दक्षिण एशिया के आर्थिक विकास और सुरक्षा में भारत की भूमिका बेहद अहम है.

हाल ही में अफगानिस्तान यात्रा से लौटे इन दोनों सांसदों ने कहा, अफगानिस्तान में आधारभूत ढांचे के पुनर्निर्माण, वहां के सुरक्षा बलों के प्रशिक्षण और वहां की अर्थव्यवस्था के विकास में भारत की भूमिका के विस्तार में हमारे राष्ट्र को मदद करनी चाहिए.

गौरतलब है कि अमेरिकी विदेश मंत्री केरी एशियाई देशों की दस दिनों की यात्रा के लिए कल वाशिंगटन से रवाना हुए हैं. सात देशों की अपनी इस यात्रा के दौरान वह 23 से 25 जून तक दिल्ली में रहेंगे, जहां वह भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के साथ चौथे वार्षिक भारत अमेरिकी रणनीतिक वार्ता की सहअध्यक्षता करेंगे.

Next Article

Exit mobile version