अमेरिकी राज्य में नयी चेतावनी
लॉस एंजिलिस : अमेरिका के वाशिंगटन राज्य में जारी एक नयी चेतावनी में कहा गया है कि एक परमाणु अपशिष्ट टैंक के बाहर रेडियोधर्मिता का अत्यधिक स्तर दर्ज किया गया है. यह स्थल शीतयुद्ध के समय बम बनाने में इस्तेमाल किया गया था. गवर्नर जे इंसली ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य को तत्काल कोई […]
लॉस एंजिलिस : अमेरिका के वाशिंगटन राज्य में जारी एक नयी चेतावनी में कहा गया है कि एक परमाणु अपशिष्ट टैंक के बाहर रेडियोधर्मिता का अत्यधिक स्तर दर्ज किया गया है. यह स्थल शीतयुद्ध के समय बम बनाने में इस्तेमाल किया गया था.
गवर्नर जे इंसली ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य को तत्काल कोई खतरा नहीं है लेकिन संघीय प्रशासन से अनुरोध किया है कि हैनफोर्ड स्थल पर हो रहे लीक को रोकने के लिये तेजी से कदम उठाये जिसके बारे में उन्होंने चार महीने पहले ही चेतावनी दे दी थी. इससे पहले फरवरी महीने में इंसली ने कहा था कि रेडियोधर्मी अपशिष्ट से भरे कम से कम छह टैंकों में लीक हो रहा है लेकिन कंटेनरों के बाहर रेडियोधर्मिता का स्तर ऊंचा नहीं था. उन्होंने कहा कि अब इस स्थल पर एक गढ्ढे में रेडियोधर्मिता का उच्च स्तर रिकार्ड किया गया है.
इंसली ने कहा, यह वाशिंगटन के लिए बहुत परेशान करने वाली खबर है. यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि क्या यह लीकेज सीधे ए वाई-102 (कंटेनर) से हो रहा है लेकिन इसे पूरी गंभीरता के साथ ठीक करना होगा. उल्लेखनीय है कि हैनफोर्ड परमाणु स्थल सियेटल से 300 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में है और इसका इस्तेमाल द्वितीय विश्वयुद्ध के समय इस्तेमाल किये गये परमाणु बम के लिए प्लूटोनियम पैदा करने में किया गया था. शीतयुद्ध के समय तक इसमे उत्पादन जारी रहा लेकिन वर्ष 1987 में इसे बंद कर दिया गया.