जी20 नेताओं से नाराज पुतिन सम्‍मेलन से रह सकते हैं बाहर

ब्रिस्बेन : यूक्रेन वाली घटना को लेकर दुनिया के कई देशों की ओर रूस की आलोचनाएं झेलनी पड़ी. इसके अलावे ऑस्‍ट्रेलिया में चल रहे जी20 सम्‍मेलन में जुटे विश्‍वभर के नेताओं के आलोचक बर्ताव के बाद रूसी राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन ने सम्मेलन से हटने का निश्चय किया है. रुस के इस फैसले से वैश्विक अर्थव्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 10:01 AM

ब्रिस्बेन : यूक्रेन वाली घटना को लेकर दुनिया के कई देशों की ओर रूस की आलोचनाएं झेलनी पड़ी. इसके अलावे ऑस्‍ट्रेलिया में चल रहे जी20 सम्‍मेलन में जुटे विश्‍वभर के नेताओं के आलोचक बर्ताव के बाद रूसी राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन ने सम्मेलन से हटने का निश्चय किया है.

रुस के इस फैसले से वैश्विक अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने तथा पश्चिम अफ्रीका में इबोला महामारी जैसी समस्याओं से इस वार्षिक सम्मेलन का ध्यान हटने का खतरा है. रुसी प्रतिनिधिमंडल के एक सूत्र ने कहा, दूसरे दिन (रविवार) का कार्यक्रम बदल रहा है, इसे छोटा किया जा रहा है.

सूत्र ने कहा कि पुतिन कल शिखर वार्ता के सत्रों में तो भाग लेंगे लेकिन आधिकारिक दोपहर भोज तथा संवाददाता सम्मेलन से दूर रहेंगे. पुतिन के फैसले पर फिलहाल जी 20 के मेजबान आस्ट्रेलिया या अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जैसे अन्य प्रतिनिधियों की कोई टिप्पणी नहीं आयी है.

पुतिन कनाडाई प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के पास हाथ मिलाने गये. कनाडाई मीडिया के अनुसार, हार्पर ने कहा, देखिए, मैं आपसे हाथ मिलाउंगा लेकिन आपसे कहने के लिए मेरे पास सिर्फ एक बात है, आपको यूक्रेन से बाहर होना चाहिए.

गौरतलब है कि पुतिन जब जी 20 सम्‍मेलन में शामिल होने ऑस्‍ट्रेलिया पहुंचे, तब उनके चार युद्धपोत भी ऑस्‍ट्रेलिया बंदरगाह पर तैनात कर दिये गये. इसपर ऑस्‍ट्रेलिया ने आपत्ति भी दर्ज की लेकिन जवाब में पुतिन ने कहा कि मैं जहां रहुंगा मेरे युद्धपोत वहीं रहेंगे. इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने भी निगरानी के लिए अपने तीन युद्धपोतों को रूसी युद्धपोतों के आसपास खड़ा किया हुआ है.

Next Article

Exit mobile version