आईएस ने एक दर्जन सीरियाई सैनिकों का सिर कलम किया, वीडियो इंटरनेट पर डाला
बेरुत : ‘इस्लामिक स्टेट’ (आईएस) जिहादी संगठन के आज जारी एक वीडियो में एक दर्जन सीरियाई सैनिकों का सिर कलम करते हुए दिखाया गया है और इसके आखिर में अमेरिकी सहायताकर्मी पीटर कसिग की हत्या का दावा करते देखा जा सकता है. यह वीडियो संगठन द्वारा इंटरनेट पर डाला गया हत्या का ताजा मामला है. […]
बेरुत : ‘इस्लामिक स्टेट’ (आईएस) जिहादी संगठन के आज जारी एक वीडियो में एक दर्जन सीरियाई सैनिकों का सिर कलम करते हुए दिखाया गया है और इसके आखिर में अमेरिकी सहायताकर्मी पीटर कसिग की हत्या का दावा करते देखा जा सकता है.
यह वीडियो संगठन द्वारा इंटरनेट पर डाला गया हत्या का ताजा मामला है. वीडियो के आखिर में एक आतंकवादी को एक व्यक्ति के सिर के साथ देखा जा सकता है जिसके कसिग का होने का उसने दावा किया है. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि वे वीडियो की सत्यता तय करने के लिए काम कर रहे हैं. कसिग के परिवार ने कहा है कि वह जांच के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=YOteWI6z4t4
परिवार ने एक बयान में कहा, ‘‘हम इस बात को वरीयता देंगे कि हमारा बेटा अपने महत्वपूर्ण काम को लेकर और दोस्तों एवं परिवार के साथ साझा किए गए प्रेम को लेकर इतिहास में दर्ज हो जाए और याद किया जाए, उस तरह से नहीं जैसा कि बंधक बनाने वाले अमेरिका पर दबाव डालते हैं और अपने हित साधते हैं.’’ वीडियो में आतंकवादियों की पहचान दाबिक के रुप में की गई है. यह शहर उत्तरी सीरिया में है. उनका मानना है कि इसी स्थान पर मुसलमानों और उनके दुश्मनों के बीच एक निर्णायक युद्ध होगा.
इस वीडियो में एक दर्जन सीरियाइयों का सिर कलम करते देखा गया है जो सीरियाई सैन्य अधिकारी और पायलट हैं. ये सभी नीले लिबास में हैं. कैमरे पर बोलने वाला मुख्य आतंकवादी ब्रिटिश उच्चारण वाला है और वह चेतावनी देता है कि अमेरिकी सैनिकों का यही अंजाम होगा.
उसने कहा, ‘‘हम आपसे कहते हैं, ओबामा- आप चार साल से इराक से हटने का दावा कर रहे हैं. आप यहां हैं: आप नहीं हटे हैं. इसके बजाय आपने कुछ सैनिकों को रोके रखा.’’
अमेरिका नीत एक गठबंधन सेना आईएस संगठन को हवाई हमलों से निशाना बना रही है. वीडियो की आवाज खराब कर दी गई लगती है ताकि आतंकवादी को पहचान पाना मुश्किल हो.
आतंकवादी ने दावा किया है कि कसिग मारा गया है क्योंकि वह इराक में बतौर सैनिक मुसलमानों के खिलाफ लडा. इंडियाना के रहने वाले कसिग अमेरिकी सेना के 75वें रेंजर रेजीमेंट में थे और 2007 में इराक में तैनात थे.
चिकित्सीय जांच में शारीरिक रुप से अक्षम साबित होने के बाद कसिग ने सहायता संगठन ‘विशेष आपात प्रतिक्रिया एवं सहायता’ (सेरा) का तुर्की में गठन किया ताकि सीरियाइयाई शरणार्थियों की सहायता की जा सके. वह घायल सीरियाइयों को खाने पीने की चीजें और मेडिकल सुविधा आपूर्ति करते थे. साथ ही, घायल नागरिकों को आपात चिकित्सा सुविधा भी मुहैया करते थे.